ग्वालियर। ग्वालियर में एक पिता व पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. हैवान पिता ने 9 साल की मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मासूम बच्ची ने अपनी मां को बताया कि घर पर जब अकेली थी तो उसके पिता ने उसे डराया और धमकाया और उसके बाद उसके दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पिता ने धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो उसकी हत्या कर देगा.
वारदात के समय मां मायके गई थी : घटना के समय मासूम बेटी की मां अपने मायके गई थी. लौटने के बाद मासूम पीड़ित बच्ची ने पिता की हैवानियत के बारे में मां को बताया. मां ने जब इस घटना के बारे में सुना तो वह सन्न रह गई. इसके बाद पीड़ित मासूम और उसकी मां थाने पहुंची और हैवान पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.
Indore Crime News : पिता ने ही किया नाबालिग बेटी से रेप, मां भी चुप रही, मामा ने केस दर्ज कराया
मासूम ने मां को बताई आपबीती : पटाखे ग्वालियर के बढ़ापुर थाना इलाके रहने वाली 9 साल की मासूम बच्ची घर पर अकेली थी. उसकी मां मायके गई थी. मंगलवार रात मासूम बच्ची का पिता जब नशे में चूर होकर घर पहुंचा तो अपनी बेटी को अकेले पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पूरी रात मासूम बच्ची रोती रही. जब उसकी मां सुबह घर लौटी तो उसने पूरी घटना को अपनी मां को बताया. इस मामले में बहोड़ापुर थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार का कहना है कि आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन वह फरार चल रहा है. उसकी तलाश की जा रही है. (Father raped his innocent girl)
(Accused absconding)