ग्वालियर। लॉकडाउन के चलते किसानों को उनकी सब्जियों के उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं. किसान न तो अपनी उपज को बाहर भेज पा रहा है और ना ही स्थानीय व्यापारी ही सही भाव लगा रहे हैं, ऐसे में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. औने- पौने दामों में सब्जियां बेचनी पड़ रही हैं. जिससे उनको भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है.
जिले के रूद्रपुरा, गंगा, मालनपुर, जुगरपुरा, मदनपुरा, जमार, भदरौली, मऊ, विक्रमपुर और अकबरपुर में किसान सीजनल सब्जियां उगाते हैं. जिनमें भिंडी, लौकी, टमाटर, जैसी सब्जियों की अच्छी पैदावार होती है. लॉकडाउन के चलते परिवहन बंद हो जाने से भी किसानों की सब्जियां मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रही हैं. पिछले साल की तुलना में सब्जियों के दाम आधे हो चुके हैं. वहीं होटल, रेस्त्रा सहित अन्य खाने-पीने के प्रतिष्ठान बंद होने से भी सब्जियों की मांग घटी है.