ETV Bharat / state

टोल टैक्स नहीं देना पड़े इसलिए पहनता था पुलिस की वर्दी, चेकिंग के दौरान हुआ गिरफ्तार

ग्वालियर की पुरानी छावनी थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को पकड़ा है. जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब जमाता था. फर्जी पुलिस कर्मी धरा गया

author img

By

Published : Jul 12, 2019, 11:00 PM IST

ग्वालियर

ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर का पुलिस ने पर्दाफाश किया है जो टोल टैक्स देने से बचने के लिए खुद को जेल प्रहारी बताता था. आरोपी युवक वर्दी की आड़ में लोगों पर रौब जमाता था.

फर्जी पुलिस कर्मी धरा गया

खुद को जेल प्रहरी बताकर लोगों की आंखों में धुल झोंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक निरावली तिराहे पर चेकिंग चल रहा था, इसी दौरान वहां से एक कार गुजरी जब पुलिस को कार में बैठे युवक पर संदेह हुआ, तो पुलिस ने उसे रोक कर पूछताछ की तो

आरोपी ने बताया कि वह पुलिस की वर्दी इसलिए पहनता है कि ताकि वह टोल टैक्स न देना पड़े.

ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर का पुलिस ने पर्दाफाश किया है जो टोल टैक्स देने से बचने के लिए खुद को जेल प्रहारी बताता था. आरोपी युवक वर्दी की आड़ में लोगों पर रौब जमाता था.

फर्जी पुलिस कर्मी धरा गया

खुद को जेल प्रहरी बताकर लोगों की आंखों में धुल झोंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक निरावली तिराहे पर चेकिंग चल रहा था, इसी दौरान वहां से एक कार गुजरी जब पुलिस को कार में बैठे युवक पर संदेह हुआ, तो पुलिस ने उसे रोक कर पूछताछ की तो

आरोपी ने बताया कि वह पुलिस की वर्दी इसलिए पहनता है कि ताकि वह टोल टैक्स न देना पड़े.

Intro:एंकर-ग्वालियर में टोल टैक्स से बचने के लिए एक कार चालक पुलिस की वर्दी पहनकर निकलता था। जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान धर दबोच लिया है। यह आरोपी जेल प्रहरी बनकर कार चलता था। वही पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।


Body:वीओ-1 ग्वालियर शहर के पुरानी छावनी थाना पुलिस की गिरफ्त में खड़ा यहां कोई पुलिसकर्मी नहीं बल्कि एक फर्जी पुलिसकर्मी है जिसे पुलिस ने पकड़ा है। दरअसल आज यंहा शहर की सीमा के थाने पुरानी छावनी से होकर निकल रहा था तभी पुलिस ने निरावली तिराहे पर चैकिंग के दौरान एक कार क्रमांक MP19 CB 3163 में सवार लोगों को संदेह होने पर रोक लिया। कार में खाकी वर्दी में सीताराम 22 वर्ष पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम बसई, थाना खैरागढ़, जिला आगरा यूपी सवार था। प्रारंभिक पूछताछ में सीताराम ने पुलिस को बताया कि वह जेल प्रहरी है और गुना से मथुरा घूमने जा रहा है। इस दौरान कार में चार अन्य लोग सवार थे। पुलिस कार सवार अन्य लोगों से बात की तो पता कि सीताराम ने उनमें से किसी एक से गाड़ी में डीजल डलवाया था तो अन्य लोगों से मथुरा तक का किराया ले लिया था। Conclusion:वीओ-2 वही पुलिस का शक गहराया पूछताछ में सीताराम से अपने अधिकारियों से बात कराने को कहा गया तो वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद पुलिस के सवालों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सका। बताया जा रहा है आरोपी सीताराम पेशे से ड्राइबर है और टोल नाकों से बचने के लिए खाकी वर्दी का इस्तेमाल करता था। फिलहाल पुलिस ने सीताराम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर और पूछताछ शुरू कर दी है।


बाइट-केपीएस यादव- थाना प्रभारी, पुरानी छावनी थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.