ETV Bharat / state

MP में महंगी हुई बिजली, दरों में 0.63 फीसदी की बढ़ोतरी, ऊर्जा मंत्री बोले- आम उपभोक्ताओं को नहीं पड़ेगा असर - मध्य प्रदेश ऊर्जा मंत्री

मध्य प्रदेश में महंगाई की दोहरी मार पड़ी है. अब बिजली की दरों में 0.63 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि इस पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि इतनी कम दर से आम उपभोक्ताओं को असर नहीं पड़ेगा.

electricity rates increased
MP में महंगी हुई बिजली
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 9:09 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में अब बिजली भी महंगी हो गई है. बिजली की दरों में 0.63 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने हाईकोर्ट से रोक हटने के बाद लंबित 2021-22 की नई टैरिफ याचिका को मंजूरी दे दी है. आयोग ने यह बढ़ोतरी रेट की बजाय घरेलू, कृषि और निकाय क्षेत्रों में पानी और रोड लाइट की फिक्स चार्ज में किया है.

न्यूनतम दर बढ़ाई गई : ऊर्जा मंत्री

बिजली की दरें बढ़ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बयान सामने आया है. मंत्री तोमर का कहना है कि बिजली की दरें सबसे न्यूनतम बढ़ाई गई हैं, आप देखेंगे कि जब उपभोक्ता का बिल आएगा तो उस पर कुछ भी असर देखने को नहीं मिलेगा.

MP में महंगी हुई बिजली

MP Board 10th Result: 14 जुलाई को आएगा 10वीं का रिजल्ट, यहां क्लिक कर देखें परिणाम

बिजली कटौती की शिकायतों पर बोले उर्जा मंत्री

ग्वालियर में लगातार बिजली कटौती की शिकायतें सामने आ रहीं थी. लोगों का आरोप है कि शहर के हर कोने में बिजली गुल हो रही है. जिसपर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि वह जगह-जगह जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. मंत्री तोमर ने आगे कहा कि अगर बिजली कटौती की किसी को शिकायत है तो वह संबंधित अधिकारी या मुझे इससे अवगत कराएं, तत्काल कार्रवाई की जाएगी, और समस्या का समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.