ETV Bharat / state

बच्ची से दुष्कर्म पर एक्शन में सिंधिया, परिजन से की फोन पर बात, SP को कार्रवाई के आदेश - SHIVPURI DINARA MOLESTATION CASE

शिवपुरी के दिनारा में मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना पर एक्शन में आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. एसपी को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश.

SCINDIA STRICT ON MOLESTATION CASE
दुष्कर्म की घटना पर एक्शन में सिंधिया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 9:47 AM IST

शिवपुरी: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के दिनारा थाना क्षेत्र में मासूम के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर पीड़ित परिवार से फोन पर बातचीत कर मामले की जानकारी ली. उन्हें संकट की इस घड़ी में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि, ''इस तरह के अपराधों का हमारे क्षेत्र और प्रदेश में कोई स्थान नहीं है.''

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस जघन्य घटना की निंदा करते हुए कहा कि ''ऐसे लोग समाज के लिए घातक हैं और उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए.'' उन्होंने शिवपुरी प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर आरोपी पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

X’ पर ट्वीट कर दी जानकारी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल (X) पर जानकारी देते हुए कहा है कि ''शिवपुरी के दिनारा में हमारी मासूम बेटी के साथ हुए अमानवीय कृत्य की जानकारी मिलते ही आज परिजनों से फोन पर बातचीत की एवं उन्हें हौसला दिया. बेटी अभी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर है. मैं लगातार डॉक्टरों की टीम के संपर्क में हूं. हमारे क्षेत्र और प्रदेश में इस तरह के अपराधों के लिए कोई स्थान नहीं है. मैंने घटना का तत्काल संज्ञान लेकर जिला प्रशासन एवं शिवपुरी पुलिस अधीक्षक से बात कर ऐसे दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और बेटी एवं उसके परिवार को न्याय जरूर मिलेगा. संकट की इस घड़ी में मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं एवं उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाता हूं.''

आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त सिंधिया
गौरतलब है कि, केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपने गुना संसदीय क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ बेहद सख्त हैं और इस तरह के अपराधों पर काबू पाने के लिए प्रशासन को लगातार निर्देश भी जारी करते हैं. फिलहाल शिवपुरी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मासूम का उपचार ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

शिवपुरी: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के दिनारा थाना क्षेत्र में मासूम के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर पीड़ित परिवार से फोन पर बातचीत कर मामले की जानकारी ली. उन्हें संकट की इस घड़ी में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि, ''इस तरह के अपराधों का हमारे क्षेत्र और प्रदेश में कोई स्थान नहीं है.''

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस जघन्य घटना की निंदा करते हुए कहा कि ''ऐसे लोग समाज के लिए घातक हैं और उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए.'' उन्होंने शिवपुरी प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर आरोपी पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

X’ पर ट्वीट कर दी जानकारी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल (X) पर जानकारी देते हुए कहा है कि ''शिवपुरी के दिनारा में हमारी मासूम बेटी के साथ हुए अमानवीय कृत्य की जानकारी मिलते ही आज परिजनों से फोन पर बातचीत की एवं उन्हें हौसला दिया. बेटी अभी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर है. मैं लगातार डॉक्टरों की टीम के संपर्क में हूं. हमारे क्षेत्र और प्रदेश में इस तरह के अपराधों के लिए कोई स्थान नहीं है. मैंने घटना का तत्काल संज्ञान लेकर जिला प्रशासन एवं शिवपुरी पुलिस अधीक्षक से बात कर ऐसे दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और बेटी एवं उसके परिवार को न्याय जरूर मिलेगा. संकट की इस घड़ी में मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं एवं उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाता हूं.''

आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त सिंधिया
गौरतलब है कि, केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपने गुना संसदीय क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ बेहद सख्त हैं और इस तरह के अपराधों पर काबू पाने के लिए प्रशासन को लगातार निर्देश भी जारी करते हैं. फिलहाल शिवपुरी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मासूम का उपचार ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.