ग्वालियर। ग्वालियर जिला न्यायालय में ई-सेवा का शनिवार को शुभारंभ कर दिया गया. जिला न्यायाधीश दीपक अग्रवाल ने मुख्य द्वार के नजदीक बने ई-सेवा केंद्र का शुभारंभ किया. भोपाल और नीमच के बाद ग्वालियर तीसरा जिला है, जहां न्यायालय में ई-सेवा केंद्र स्थापित किया गया है. इस सेवा केंद्र के जरिए पक्षकारों को अपने मामलों की वर्तमान स्थिति आगामी पेशी तथा अन्य जानकारियां मिल सकेंगी.
इसके अलावा जेल में बंद कैदियों से उनके निकट संबंधियों की मुलाकात के लिए बुकिंग की जाएगी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी मुलाकात करवाई जाएगी. इसके लिए ई- सेवा केंद्र में चेंबर बनाया गया है. ई- सेवा केंद्र से जल्द ही कोर्ट आने वाले लोगों के पास भी जारी किए जाएंगे.
जिससे कोर्ट परिसर में अनावश्यक रूप से आने वाले लोगों की भीड़ जमा ना हो सके और वर्तमान में कोरोना संकट के चलते सुरक्षा के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. इससे न्यायालय परिसर में अनावश्यक रूप से आने वाले लोगों की भीड़ पर लगाम लगाई जा सकेगी.
वकीलों ने भी इस सेवा के शुरू होने पर खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि, कोर्ट आने वाले बंदियों से उनकी मुलाकात बड़ी मुश्किल से हो पाती थी और भीड़- भाड़ में कई बार सुरक्षा कारणों से वे अपने पक्षकार से बातचीत नहीं कर पाते थे, लेकिन यहां वो अपने क्लाइंट से बातचीत कर सकेंगे.
इसके अलावा ई-सेवा केंद्र पर कोर्ट से संबंधित अन्य दूसरी जानकारियां भी पक्षकारों और इच्छुक लोगों को मिल जाएंगी. इससे उन्हें कोर्ट परिसर के विभिन्न कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं होगी.
भोपाल जिला अदालत में खुला था पहला ई-सेवा केंद्र
21 मई को भोपाल जिला अदालत में राज्य का पहला ई-सेवा केंद्र खोला गया था. इससे वकीलों और पक्षकारों को बिना कोर्ट में जाए ही, मामले की जानकारी लेने में सुविधा मिली.