ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल प्रबंधन ने नई पहल की है. अब अस्पताल में मरीज के परिजनों को स्ट्रेचर नहीं खींचना पड़ेगा. इस समस्या से निजात पाने के लिए अस्पताल जल्द ही 30 लोगों को आउटसोर्स करने जा रहा है. इन लोगों को अलग-अलग पॉइंट पर तैनात किया जाएगा ताकि कोई भी मरीज को एक जगह से दूसरी जगह जाना हो तो स्टेचर खींच कर ले जाएंगे.
इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने कुछ ई-रिक्शा जयारोग्य कैंपस में चलाने का प्लान किया है. कैंपस में लंबी दूरी होने कारण अस्पताल प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है. ई-रिक्शा का किराया बहुत ही कम होगा. साथ ही रिक्शा बैटरी से चलने के कारण प्रदूषण भी नहीं होगा.
गौरतलब है कि जयारोग्य अस्पताल चंबल संभाग का सबसे बड़े अस्पताल माना जाता है. यही कारण है कि जब वार्ड से मरीजों को जांच कराने के लिए दूसरे बिल्डिंग में जाना होता है. तो उनके के परिजन को स्ट्रेचर को खींच कर ले जाना पड़ता थे. जिससे कई बार घटना दुर्घटना होने की स्थिति बन जाती थी.