ग्वालियर। जिले में जमीन के विवाद के चलते मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें तीन लोगों ने एक परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घटना में पांच लोगों को गंभीर चोट आई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
ग्वालियर के आतरी थाना क्षेत्र इलाके के ऐराय गांव में रहने वाले पुरुषोत्तम शर्मा और उनके दो बेटे अपने खेत पर मढ़ैया की छत बना रहे थे, इसी दौरान दूसरे खेत पर रहने वाले जनमेत सिंह और उसके दो बेटे हरि ओम, सरनाम सिंह आकर जमीन पर अपना हक बताने लगे. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की जनमेत सिंह ने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें कुल्हाड़ी लगने से पुरुषोत्तम शर्मा के पीठ में चोट आई है. वही सत्येंद्र शर्मा के सर में चोट लगी है और एक अन्य बेटे के हाथ में फैक्चर सहित पांच लोग घायल हो गए.
वहीं गंभीर हालत में घायलों को ग्वालियर के जेएच अस्पताल इलाज के लिए रेफर किया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने सभी हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.