ETV Bharat / state

हथियारों से लैस बदमाशों ने किसान के घर बोला धावा, लूट ले गए 12 लाख रुपये की नकदी - dacoits enter farmer house in gwalior

मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव में हथियारों के दम पर किसान सुरेश धाकड़ के यहां डकैतों ने धावा बोल कर करीब 12 लाख से ज्यादा की नकदी लूट ले गए हैं. डकैतों ने लाठी, फरसों और बंदूकों के दम पर रात में सुरेश से मारपीट कर घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (robbery in gwalior)

dacoity in gwalior
ग्वालियर में डकैती
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 9:54 PM IST

ग्वालियर। मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव में हथियारों के दम पर किसान सुरेश धाकड़ के यहां तड़के चार बजे डकैतों ने धावा बोल दिया. गांव में सुरेश के दो मकान हैं, एक मकान में वे खुद रहते हैं. दूसरे मकान में उनका पुत्र अपने परिवार के साथ रहता है. 2 दिन पहले ही उन्होंने तीन वाहनों से अपनी फसल सरसों को ग्वालियर में लाकर बेचा था. उन्हें करीब 12 लाख से ज्यादा की नकदी मिली थी. लाठी, फरसों और बंदूकों से लैस बदमाशों ने रात में सुरेश के घर पहुंच कर उसकी बुरी तरह पिटाई की, उसके घर पर रखे पैसों को लूट कर ले गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (robbery in gwalior)

ग्वालियर में डकैती

सरसों की फसल बेचकर लौटे थे बाप-बेटे
जिले में सक्रिय बदमाशों पर तमाम कार्रवाई के बावजूद भी लगाम नहीं लग पा रहा है. जिले के मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव में रहने वाले एक किसान के यहां आधी रात को हथियारों के दम पर डकैतों ने धावा बोला और करीब 12 लाख से ज्यादा की नकदी लूटकर फरार हो गए. 2 दिन पहले ही उन्होंने अपने सरसों के फसल को ग्वालियर में लाकर बेचा था, जिसके एवज में उन्हें 12 लाख से ज्यादा की नकदी मिली थी.

20 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट में आखिरी आरोपी भी गिरफ्तार, 10 लाख का माल बरामद

बेटे के घर पर भी थी बदमाशों की नजर
बदमाशों ने किसान सुरेश धाकड़ के यहां तड़के चार बजे के आसपास धावा बोला, उसके साथ मारपीट की और सारी रकम लूट ले गए. इतना ही नहीं डकैतों को किसान के बेटे के घर पर रखी नकदी की भी खबर थी. किसान को लूटने के बाद बदमाशों ने उसके बेटे के घर पर भी धावा बोला और नकदी लेकर फरार हो गए.

घरवालों के साथ भी की मारपीट
विरोध करने पर डकैतों ने घरवालों के साथ भी मारपीट की. पुलिस ने मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को भी सक्रिय किया है. इसके अलावा मौके पर मिले फिंगर प्रिंट से एक्सपर्ट और एफएसएल की टीम भी बदमाशों का सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही है.

ग्वालियर। मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव में हथियारों के दम पर किसान सुरेश धाकड़ के यहां तड़के चार बजे डकैतों ने धावा बोल दिया. गांव में सुरेश के दो मकान हैं, एक मकान में वे खुद रहते हैं. दूसरे मकान में उनका पुत्र अपने परिवार के साथ रहता है. 2 दिन पहले ही उन्होंने तीन वाहनों से अपनी फसल सरसों को ग्वालियर में लाकर बेचा था. उन्हें करीब 12 लाख से ज्यादा की नकदी मिली थी. लाठी, फरसों और बंदूकों से लैस बदमाशों ने रात में सुरेश के घर पहुंच कर उसकी बुरी तरह पिटाई की, उसके घर पर रखे पैसों को लूट कर ले गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (robbery in gwalior)

ग्वालियर में डकैती

सरसों की फसल बेचकर लौटे थे बाप-बेटे
जिले में सक्रिय बदमाशों पर तमाम कार्रवाई के बावजूद भी लगाम नहीं लग पा रहा है. जिले के मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव में रहने वाले एक किसान के यहां आधी रात को हथियारों के दम पर डकैतों ने धावा बोला और करीब 12 लाख से ज्यादा की नकदी लूटकर फरार हो गए. 2 दिन पहले ही उन्होंने अपने सरसों के फसल को ग्वालियर में लाकर बेचा था, जिसके एवज में उन्हें 12 लाख से ज्यादा की नकदी मिली थी.

20 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट में आखिरी आरोपी भी गिरफ्तार, 10 लाख का माल बरामद

बेटे के घर पर भी थी बदमाशों की नजर
बदमाशों ने किसान सुरेश धाकड़ के यहां तड़के चार बजे के आसपास धावा बोला, उसके साथ मारपीट की और सारी रकम लूट ले गए. इतना ही नहीं डकैतों को किसान के बेटे के घर पर रखी नकदी की भी खबर थी. किसान को लूटने के बाद बदमाशों ने उसके बेटे के घर पर भी धावा बोला और नकदी लेकर फरार हो गए.

घरवालों के साथ भी की मारपीट
विरोध करने पर डकैतों ने घरवालों के साथ भी मारपीट की. पुलिस ने मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को भी सक्रिय किया है. इसके अलावा मौके पर मिले फिंगर प्रिंट से एक्सपर्ट और एफएसएल की टीम भी बदमाशों का सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.