ग्वालियर। शहर में एप लिंक के जरिए छात्रा काे ठगे जाने का मामला सामने आया है. इसमें छात्रा ऑनलाइन ठगी करने वाले ठगों के झांसे में आ गईं. ठगों द्वारा रीचार्ज करने पर कैश बैक का लालच देकर छात्रा को लिंक भेजी गई, जैसे ही छात्रा ने लिंक पर क्लिक किया वैसे ही दस किश्तों में खाते से लाखों रुपए निकल गए. छात्रा ने खाते से रुपये निकलने की शिकायत राज्य साइबर सेल में की है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
कैसी की ठगी ?
दअरसल न्यू कॉलोनी निवासी छात्रा नैंसी सोनी ने राज्य साइबर सेल में लिखित शिकायत कर बताया कि उसका खाता स्टेंट बैंक इंडिया में है और उसके पास दोपहर के वक्त एक काल आया. काल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि आपका रिचार्ज का पैमेंट अपडेट करना हैं, यदि पैमेंट अपडेट नहीं किया ताे बाद में आपको परेशानी होगी. इस पर छात्रा कॉलर की बातों में आ गई. ठग ने छात्रा से फोन-पे पर पैमेंट कराया, और उसे कहा कि यह पैसा आरबीआई रिफंड कर देगी. वहीं पैसा वापसी के लिए ठग ने एक एप्लीकेशन भी लोड करवाई. वहीं छात्रा में जैसी ही एप्लीकेशन लोड होते ही लिंक पर क्लिक किया तो उसके अकाउंट से सवा लाख रुपए निकल गए.
जैसे ही उसके पास पैसे निकलने के एसएमएस आने लगे तो उसके होश उड़ गए और उसने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत राज्य साइबर सेल पुलिस से की. वहीं छात्रा की शिकायत पर राज्य साइबर सेल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि पहले भी इसी प्रकार से लिंक पर क्लिक करते ही कई लाेगाें के खाते से पैसे निकल चुके हैं, इसलिए पुलिस ने लाेगाें से अपील भी की है कि वह किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई लिंक काे क्लिक नहीं करें, वर्ना वे सायबर ठगी का शिकार भी हाे सकते हैं.
ये भी पढ़े-सावधान! फोन पर किसी को भी न बताएं ओटीपी, नहीं तो गाढ़ी कमाई लूट जाएगी
साइबर ठगी के शिकार, ऐसे करें शिकायत
देश और मध्य प्रदेश में लगातार साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है और साइबर सेल के पास भी ऑनलाइन ठगी की शिकायतों का अंबार लगा हुआ है. पुलिस के सामने यह साइबर ठग बड़ी चुनौती बनकर उभर रहे हैं. लिहाजा मध्य प्रदेश में सिर्फ साइबर क्राइम की शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 155260 जारी किया गया है. कोई भी व्यक्ति जो साइबर ठगी का शिकार हुआ है वह इस हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है.