ग्वालियर। जिले में फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर नाबालिग लड़की की फोटो अपलोड करने का मामला सामने आया है. बदनाम करने की नीयत से एक युवक ने एक लड़की की फोटो फ़ेसबुक पर डाल दी. युवती के दोस्तों ने फेसबुक पर फोटो देख पीड़ित युवती को बताया, बच्ची के पिता ने क्राइम ब्रांच पुलिस से शिकायत की है.
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर डाली पोस्ट
दरअसल किसी ने हैरी यादव नाम से एक फेसबुक आईडी बनाई और एक नाबालिग लड़की की फोटो अपलोड कर दी. लड़की ने अपने पिता को बताया की उसकी सहेली का फोन आया था. उन्होंने बताया कि फेसबुक पर हैरी यादव नाम की आईडी बनी हुई है जिसमें उनके फोटो डले हुए हैं. उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. यहां पता चलने पर पिता ने क्राइम ब्रांच थाना में पहुंचकर शिकायत की.
आईटी सेल ने मामले की जांच कर फेसबुक कंपनी को मेल भेजकर हैरी यादव आईडी की जानकारी मांगी. उनसे जानकारी मिलने के बाद जीमेल कंपनी को भी मेल भेजकर जानकारी मांगी है. जानकारी मिलने पर लड़की के बयान लिए गए. जांच पूरी होने पर क्राइम ब्रांच ने हैरी यादव नाम के युवक पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.