ETV Bharat / state

जयभान पवैया की MP सरकार को खुली चेतावनी, जानें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर क्या लिखा - ग्वालियर न्यूज

मध्यप्रदेश में आए दिन गौ हत्या के मामले सामने सुनाई देते हैं. इन्हीं गौहत्याओं के खिलाफ पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने नाराजगी जताई है. जयभान सिंह पवैया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रदेश सरकार को चुनौती दे दी है. उन्होंने लिखा कि अगर कार्रवाई में देर हुई तो कसाईयों के अड्डे पर वे खुद कूच करने के लिए बाध्य हो जाएंगे. cow slaughter in mp, jaibhan pawaiya demand for action on butchers, jaibhan singh pawaiya warned government

Jaibhan Pawaiya warn to MP government
जयभान पवैया की एमपी सरकार को खुली चेतावनी
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 10:55 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 11:04 PM IST

ग्वालियर। बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रखर हिंदूवादी नेता व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने सोशल मीडिया पर प्रदेश सरकार को खुली चेतावनी दी है. उन्होंने लिखा कि गौ-रक्त की एक बूंद गिरना भी दुःखद और असहनीय भी है. सर्वपितृ अमावस्या की पूर्व संध्या पर गौ -भक्त की सूचना पर ग्वालियर के महाराजपुरा थाना अंतर्गत चक रायपुर में गौवंश का मांस पकड़ा गया. मांस बेचने वाले तो पकड़े गए लेकिन हत्यारे अभी भी नदारद हैं. cow slaughter in mp, jaibhan singh pawaiya warned government

पवैया ने दी सरकार को चुनौती: पवैया ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि जानकारी मिली है कि इस इलाके में असहाय गायों की अनवरत हत्या करके कुछ ढाबों पर बेचने का पाप किया जा रहा है. यह आश्चर्यजनक है कि कसाईयों के पास 30 शस्त्र लाइसेंस हैं. अवैध निर्माण इन राक्षसों के ऐश-गाह बने हुए हैं. इस रैकेट की तह तक जाने के लिए त्वरित और कठोरतम कार्रवाई होना जरूरी है. प्रदेश संपूर्ण गौवध बंदी कानून वाला राज्य है फिर कौन हैं वे लोग जिनके संरक्षण में हिंदू संवेदनाओं से खेला जा रहा है? जयभान सिंह पवैया ने आगे लिखा कि अगर देर हुई तो कसाईयों के अड्डे पर मैं स्वयं कूच करने के लिए बाध्य हो जाऊंगा.

Jaibhan Pawaiya warn to MP government
जयभान पवैया की एमपी सरकार को चेतावनी

MP के अवैध मदरसों का चलेगा 'मामा का बुलडोजर', सर्वे के बाद होगी कार्रवाई- जयभान सिंह पवैया

यह है पूरा मामला: दरअसल विगत दिनों ग्वालियर के थाना महाराजपुरा में आने वाले गांव चक रायपुर में गौ मांस पकड़ा गया था, पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन अब मामला तूल पकड़ने लगा है. गांव के रहने वाले कुछ हिंदू परिवार और शहर के हिंदू संगठनों ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने और उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया है. सोमवार को इस मामले ने तूल पकड़ा और हिंदू संगठनों एसपी ऑफिस पहुंच कर ग्वालियर एसएसपी अमित साहनी को मुलाकात कर ज्ञापन दिया. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. वहीं इस मामले को लेकर बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रखर हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने प्रदेश सरकार को सोशल मीडिया के माध्यम से खुली चेतावनी दे डाली है. (cow slaughter in mp) (jaibhan pawaiya demand for action on butchers) (jaibhan singh pawaiya warned government)

ग्वालियर। बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रखर हिंदूवादी नेता व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने सोशल मीडिया पर प्रदेश सरकार को खुली चेतावनी दी है. उन्होंने लिखा कि गौ-रक्त की एक बूंद गिरना भी दुःखद और असहनीय भी है. सर्वपितृ अमावस्या की पूर्व संध्या पर गौ -भक्त की सूचना पर ग्वालियर के महाराजपुरा थाना अंतर्गत चक रायपुर में गौवंश का मांस पकड़ा गया. मांस बेचने वाले तो पकड़े गए लेकिन हत्यारे अभी भी नदारद हैं. cow slaughter in mp, jaibhan singh pawaiya warned government

पवैया ने दी सरकार को चुनौती: पवैया ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि जानकारी मिली है कि इस इलाके में असहाय गायों की अनवरत हत्या करके कुछ ढाबों पर बेचने का पाप किया जा रहा है. यह आश्चर्यजनक है कि कसाईयों के पास 30 शस्त्र लाइसेंस हैं. अवैध निर्माण इन राक्षसों के ऐश-गाह बने हुए हैं. इस रैकेट की तह तक जाने के लिए त्वरित और कठोरतम कार्रवाई होना जरूरी है. प्रदेश संपूर्ण गौवध बंदी कानून वाला राज्य है फिर कौन हैं वे लोग जिनके संरक्षण में हिंदू संवेदनाओं से खेला जा रहा है? जयभान सिंह पवैया ने आगे लिखा कि अगर देर हुई तो कसाईयों के अड्डे पर मैं स्वयं कूच करने के लिए बाध्य हो जाऊंगा.

Jaibhan Pawaiya warn to MP government
जयभान पवैया की एमपी सरकार को चेतावनी

MP के अवैध मदरसों का चलेगा 'मामा का बुलडोजर', सर्वे के बाद होगी कार्रवाई- जयभान सिंह पवैया

यह है पूरा मामला: दरअसल विगत दिनों ग्वालियर के थाना महाराजपुरा में आने वाले गांव चक रायपुर में गौ मांस पकड़ा गया था, पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन अब मामला तूल पकड़ने लगा है. गांव के रहने वाले कुछ हिंदू परिवार और शहर के हिंदू संगठनों ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने और उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया है. सोमवार को इस मामले ने तूल पकड़ा और हिंदू संगठनों एसपी ऑफिस पहुंच कर ग्वालियर एसएसपी अमित साहनी को मुलाकात कर ज्ञापन दिया. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. वहीं इस मामले को लेकर बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रखर हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने प्रदेश सरकार को सोशल मीडिया के माध्यम से खुली चेतावनी दे डाली है. (cow slaughter in mp) (jaibhan pawaiya demand for action on butchers) (jaibhan singh pawaiya warned government)

Last Updated : Sep 26, 2022, 11:04 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.