ग्वालियर। पूरे देशभर में लॉकडाउन की वजह से किसान इस समय संकट में हैं. क्योंकि किसान की फसल खेत में खड़ी है, लेकिन उसको काटने के लिए न तो उनके पास मजदूर हैं और ना ही मशीनें. ऐसे में अगर यही हालत रहे तो शायद किसान के खेत में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी.
कृषि वैज्ञानिक का मानना है कि, इस समय किसान के खेतों में गेहूं और चना की फसलें पक्की हुई खड़ी है. अगर 4 से 5 दिनों में उनको काटने के लिए मजदूर या मशीनें उपलब्ध नहीं हुई, तो वह उनकी फसल को 40 प्रतिशत नुकसान होने की संभावना है. उनका कहना है कि, लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अगर ऐसे ही हालात रहे तो आगे चलकर खड़ी फसल से दाना अपने आप गिरने लगेगा और फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी.
वहीं किसानों का भी कहना है कि, इस समय न तो हमारे पास फसल काटने के लिए मजदूर उपलब्ध है और नहीं मशीनें मिल रही है. ऐसे में ज्यादातर किसानों की गेहूं , चने की फसलें खेत में ही खड़ी है. अगर यही हालात रहे तो खेत में खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी.