ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम के नए कमिश्नर शिवम वर्मा ने पहले ही दिन जनसुनवाई में अपने कड़े तेवर दिखाए. उन्होंने अपने अमले को समय सीमा में और न्यायोचित काम करने की सलाह दी. वहीं जनसुनवाई में बिना मास्क के पहुंचे एक अधिवक्ता पर उन्होंने 100 रुपये की पेनल्टी भी लगा दी.
जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता दिलीप नरवरिया जनसुनवाई में पहुंचे थे. वे राजीव गांधी आवास में निगम के खाली पड़े घरों में अपात्र लोगों को रखने और कई जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत को लेकर गए थे. क्योंकि दोपहर के एक बज चुके थे, इसलिए वे हड़बड़ाहट में अपना मास्क लगाना भूल गए और बिना मास्क के ही निगम कमिश्नर शिवम वर्मा के सामने पहुंच गए. कमीश्नर शिवम वर्मा ने उन्हें पहले तो कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर नसीहत दी. बाद में उन पर 100 रुपए का अर्थदंड भी लगाया.
पढ़ें- जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी मुकेश किरार चेन्नई से गिरफ्तार
जब दिलीप नरवरिया ने बताया कि वे अधिवक्ता हैं, तो कमिश्नर ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध वर्ग से आने वाले वकील ही जब गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे तो आम लोगों से गाइडलाइन के पालन की कैसे अपेक्षा की जा सकती है. लेकिन अच्छी बात यह थी कि अधिवक्ता ने बिना किसी ना नुकुर करते हुए खुशी-खुशी 100 रुपए का अर्थदंड भर दिया और बकायदा रसीद भी ले ली. इस पर नगर निगम के अमले ने उन्हें नया मास्क भी उपलब्ध कराया.