ग्वालियर। चुनाव कार्य संबंधित चल रहे प्रशिक्षण में गायब रहने वाले 200 से ज्यादा कर्मचारियों और अधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा नोटिस जारी किया गया है, जहां नोटिस का जवाब संतोष पूर्ण नहीं होने पर सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक-01 के 3 दिन चले प्रशिक्षण के दौरान करीब 211 कर्मचारी और अधिकारी गैर-हाजिर रहे, जहां उन्होंने गायब रहने की कोई उचित पूर्व सूचना भी नहीं दी. इसे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने लापरवाही माना है, जिसके आधार पर नोटिस जारी किया गया है. इस पर एसडीएम पुष्पा पुषाम ने कहा है कि, जो कर्मचारी बिना उचित कारण के गैर-हाजिर रहे हैं, उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. सिर्फ इतना ही नहीं इन पर आगामी कार्रवाई भी की जाएगी.
बहरहाल, विधानसभा उपचुनाव 2020 को लेकर इन दिनों मतदान दलों का प्रशिक्षण चल रहा है. इसमें सभी कर्मचारियों को उपस्थित रहने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए हैं. बावजूद इसके शहर के 211 अधिकारी-कर्मचारी मौजूद नहीं रहे.