ETV Bharat / state

बाढ़ से बेहाल MP: पीड़ितों पर सरकार का मरहम, अनाज के साथ ही भैंस, बकरी, मुर्गे और अन्य पशुओं की मौत पर भी  मिलेगा मुआवजा - लाखन सिंह

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर के बाढ़ पीड़ित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. सीएम ने कहा कि जिनका घर बह गया उनको सरकार घर देगी, जिनके मवेशी बह गए उन्हें मुआवजा दिया जाएगा.

सीएम शिवराज का ऐलान: जिनका घर बह गया उन्हें घर देंगे
सीएम शिवराज का ऐलान: जिनका घर बह गया उन्हें घर देंगे
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 8:58 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 8:15 AM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में बाढ़ के बाद बिगड़े हालातों का जायजा लेने के लिए सीएम शिवराज ने ग्वालियर के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा की है. सीएम ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद करेगी. जिनके घर बह गए हैं उनको सरकार नए घर देगी. वहीं सीएम ने कहा कि सरकार हर तरह के मवेशियों के बह जाने पर मुआवजा देगी.

बाढ़ पीड़ितों को हर तरह की मदद करेगी सरकार

सीएम ने हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. सीएम ने कहा कि हमारे लिए यह कठिन समय है, आप लोगों ने इस भीषण आपदा में बहुत कुछ खोया है. लेकिन जब तक मैं और मेरी सरकार है तब तक आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहेंगे और मेरा वादा है कि हम इस मुसीबत को भी पार कर लेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व मंत्री इमरती देवी सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.

सीएम ने हरसंभव मदद का दिया भरोसा

बाढ़ पीड़ितों को 50 किलो अनाज देने के निर्देश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित गांवों से हर तरह की मदद देने का वादा किया है. सीएम ने कहा कि जिनके घर बह गए हैं उन्हें सरकार नया घर देगी, पशु बह गए हैं उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि जल्द ही फसलों के हुए नुकसान का भी सर्वे करवाया जाएगा और पूरा मुआवजा दिया जाएगा. सीएम ने बाढ़ प्रभावितों को 50-50 किलो अनाज तत्काल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं.

सीएम ने पूर्व मंत्री को कहा यहां नेतागिरी नहीं

MP में भयानक तबाही, 70 सालों में सीएम शिवराज ने नहीं देखी बाढ़ की ऐसी हालत!

भैंस, बकरी, मुर्गी बहने पर मिलेगा मुआवजा

सीएम शिवराज ने ऐलान किया है कि बाढ़ में भैंस बहने पर 30 हजार, बकरी, बछड़े बहने पर 10 हजार और मुर्गी बहने पर 60 रुपए का मुआवजा देने की बात कही है. सीएम ने कहा कि किसी भी प्रदेशवासी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, मुसिबत के समय में सरकार उनके साथ खड़ी है. सीएम शिवराज गुरुवार को भीतरवार क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित इलाकों के दौरे पर गए थे.

सीएम के आने के पहले धरने पर बैठे पूर्व मंत्री लाखन सिंह

सीएम ने पूर्व मंत्री को कहा नेतागिरी नहीं, वो विधानसभा में करेंगे

सीएम शिवराज जब सिल्ला गांव पहुंचे तो वहां गांव के लोग और पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव सड़क पर बैठे हुए थे. सीएम का काफिला जब मौके पर पहुंचा तो पुलिस और मौके पर बैठे लोगों के बीच झड़प हुई. इस दौरान सीएम ने गाड़ी से उतरने के बाद पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया. सीएम ने लाखन सिंह को कहा कि यहां नेतागिरी मत करो, नेतागिरी विधानसभा में करेंगे.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में बाढ़ के बाद बिगड़े हालातों का जायजा लेने के लिए सीएम शिवराज ने ग्वालियर के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा की है. सीएम ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद करेगी. जिनके घर बह गए हैं उनको सरकार नए घर देगी. वहीं सीएम ने कहा कि सरकार हर तरह के मवेशियों के बह जाने पर मुआवजा देगी.

बाढ़ पीड़ितों को हर तरह की मदद करेगी सरकार

सीएम ने हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. सीएम ने कहा कि हमारे लिए यह कठिन समय है, आप लोगों ने इस भीषण आपदा में बहुत कुछ खोया है. लेकिन जब तक मैं और मेरी सरकार है तब तक आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहेंगे और मेरा वादा है कि हम इस मुसीबत को भी पार कर लेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व मंत्री इमरती देवी सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.

सीएम ने हरसंभव मदद का दिया भरोसा

बाढ़ पीड़ितों को 50 किलो अनाज देने के निर्देश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित गांवों से हर तरह की मदद देने का वादा किया है. सीएम ने कहा कि जिनके घर बह गए हैं उन्हें सरकार नया घर देगी, पशु बह गए हैं उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि जल्द ही फसलों के हुए नुकसान का भी सर्वे करवाया जाएगा और पूरा मुआवजा दिया जाएगा. सीएम ने बाढ़ प्रभावितों को 50-50 किलो अनाज तत्काल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं.

सीएम ने पूर्व मंत्री को कहा यहां नेतागिरी नहीं

MP में भयानक तबाही, 70 सालों में सीएम शिवराज ने नहीं देखी बाढ़ की ऐसी हालत!

भैंस, बकरी, मुर्गी बहने पर मिलेगा मुआवजा

सीएम शिवराज ने ऐलान किया है कि बाढ़ में भैंस बहने पर 30 हजार, बकरी, बछड़े बहने पर 10 हजार और मुर्गी बहने पर 60 रुपए का मुआवजा देने की बात कही है. सीएम ने कहा कि किसी भी प्रदेशवासी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, मुसिबत के समय में सरकार उनके साथ खड़ी है. सीएम शिवराज गुरुवार को भीतरवार क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित इलाकों के दौरे पर गए थे.

सीएम के आने के पहले धरने पर बैठे पूर्व मंत्री लाखन सिंह

सीएम ने पूर्व मंत्री को कहा नेतागिरी नहीं, वो विधानसभा में करेंगे

सीएम शिवराज जब सिल्ला गांव पहुंचे तो वहां गांव के लोग और पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव सड़क पर बैठे हुए थे. सीएम का काफिला जब मौके पर पहुंचा तो पुलिस और मौके पर बैठे लोगों के बीच झड़प हुई. इस दौरान सीएम ने गाड़ी से उतरने के बाद पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया. सीएम ने लाखन सिंह को कहा कि यहां नेतागिरी मत करो, नेतागिरी विधानसभा में करेंगे.

Last Updated : Aug 6, 2021, 8:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.