ETV Bharat / state

सरेराह घर के सामने तलवार से केक काटकर मचाया उत्पात, विरोध करने पर परिवार के साथ की मारपीट - Mohana police station

ग्वालियर के मोहना थाना क्षेत्र में उपद्रवियों ने सड़क पर तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाया. इस दौरान घर के सामने शोरगुल सुनकर जब हरिओम झा ने इन्हें रोका तो बदमाशों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की है.

Injured
घायल
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 9:12 PM IST

ग्वालियर। जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर आगरा-मुंबई राजमार्ग पर मोहना कस्बे में क्षेत्र के दबंगों ने सरेराह तलवार से केक काटकर अपने साथी का जन्मदिन मनाया और उत्पात मचाया. पड़ोसी ने जब इन दबंगों को शोर मचाने से रोका तो हमलावर हावी हो गए और महिलाओं, बच्चों और पुरुषों पर लाठी-डंडे और तलवार से हमला कर दिया. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.

तलवार से केक काटकर मचाया उत्पात

दरअसल, इलाके के दबंग अंशु तोमर, शिवम तोमर, राजा तोमर, जीतू भदौरिया, गौरव जादौन और अन्नू जादौन बीच सड़क पर हरिओम झा के घर के सामने अपने साथी का जन्मदिन मना रहे थे. केक काटने के लिए उन्होंने एक बड़ी सी तलवार को इस्तेमाल किया था. हरिओम झा और उनके परिवार ने जब इन उपद्रवियों को शोर और उत्पात मचाने से रोका तो इन बदमाशों ने हमला कर दिया.

इतना ही नहीं बदमाशों ने फेसबुक पर तलवार से केक काटने का वीडियो भी अपलोड किया है. हैरानी की बात ये है कि नजदीक में मोहना थाना पुलिस ने इन दबंगों के खिलाफ एफआईआर करने में पांच घंटे का वक्त लगा दिया. मामला भी बेहद मामूली धाराओं के तहत दर्ज किया है. जबकि फरियादी का कहना है कि ये लोग इलाके के दबंग हैं और आए दिन उत्पात मचाना इनका काम है. कोई भी इनके खिलाफ मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है. जो कोई मुंह खुलता है तो उसका हमारे जैसा हाल होता है. पीड़ित परिवार के सदस्य मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमित सांघी से मिले और न्याय की गुहार लगाई. एसपी ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

ग्वालियर। जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर आगरा-मुंबई राजमार्ग पर मोहना कस्बे में क्षेत्र के दबंगों ने सरेराह तलवार से केक काटकर अपने साथी का जन्मदिन मनाया और उत्पात मचाया. पड़ोसी ने जब इन दबंगों को शोर मचाने से रोका तो हमलावर हावी हो गए और महिलाओं, बच्चों और पुरुषों पर लाठी-डंडे और तलवार से हमला कर दिया. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.

तलवार से केक काटकर मचाया उत्पात

दरअसल, इलाके के दबंग अंशु तोमर, शिवम तोमर, राजा तोमर, जीतू भदौरिया, गौरव जादौन और अन्नू जादौन बीच सड़क पर हरिओम झा के घर के सामने अपने साथी का जन्मदिन मना रहे थे. केक काटने के लिए उन्होंने एक बड़ी सी तलवार को इस्तेमाल किया था. हरिओम झा और उनके परिवार ने जब इन उपद्रवियों को शोर और उत्पात मचाने से रोका तो इन बदमाशों ने हमला कर दिया.

इतना ही नहीं बदमाशों ने फेसबुक पर तलवार से केक काटने का वीडियो भी अपलोड किया है. हैरानी की बात ये है कि नजदीक में मोहना थाना पुलिस ने इन दबंगों के खिलाफ एफआईआर करने में पांच घंटे का वक्त लगा दिया. मामला भी बेहद मामूली धाराओं के तहत दर्ज किया है. जबकि फरियादी का कहना है कि ये लोग इलाके के दबंग हैं और आए दिन उत्पात मचाना इनका काम है. कोई भी इनके खिलाफ मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है. जो कोई मुंह खुलता है तो उसका हमारे जैसा हाल होता है. पीड़ित परिवार के सदस्य मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमित सांघी से मिले और न्याय की गुहार लगाई. एसपी ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.