ग्वालियर। परीक्षाओं में नकल करवाने के लिए ग्वालियर जिला हमेशा से बदनाम रहा है. नकल करने वालों पर सख्ती बरतने के लिए 50 फीसदी यानि 92 में से 47 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए वीडियोग्राफी का इंतजाम करेगी, जिसके लिए 4 लाख की राशि स्वीकृत की गई है.
मंडल के संभागीय अधिकारी आरपी बहेरिया का कहना है कि राशि पिछले साल की तुलना में दोगुनी की गई है. इतनी ही राशि मुरैना और भिंड जिले को दी गई है. ग्वालियर अंचल के 480 परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख 92 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा के दौरान पुलिस के अलावा स्पेशल पर्यवेक्षक भी तैनात होंगे.