ETV Bharat / state

बाइक सवार दंपत्ति से लूटपाट, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी - तीसरे आरोपी की तलाश

ग्वालियर में पति-पत्नी को रोककर बदमाशों ने मारपीट की, और दंपत्ति से लाखों के गहने लूट कर फरार हो गए, शिकायत पर पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर उससे 80 प्रतिशत सामान जब्त कर लिया, पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

Bike riding couple robbed
बाइक सवार दंपत्ति से लूटपाट
author img

By

Published : May 29, 2021, 10:32 AM IST

ग्वालियर। जिले में साले की शादी में शामिल होने जा रहे दंपत्ति पर बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमला के बाद बदमाश डेढ़ लाख रुपए के गहने लूट कर ले गए. घटना गिजोर्रा थाना के देवगढ़ के जंगल की है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और तत्काल पुलिस ने बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा कर दो बदमाशों को धर दबोचा और बदमाशों से लूटा गया माल बरामद कर लिया, लेकिन पकड़े गए लुटेरों का तीसरा साथी अभी भी फरार है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए लेटर आई खिलाफ मामला दर्ज उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

दरअसल दतिया के थरेट में रहने वाले सुनील रजक एक निजी कंपनी में कर्मचारी हैं वह अपनी पत्नी सोनम के साथ बाइक से साले की शादी में शामिल होने के लिए ससुराल जा रहे थे जब सुनील और उसकी पत्नी देवगढ़ के जंगलों के बीच रास्ते से गुजर रहे थे तभी बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया, बाइक रोकते ही बदमाशों ने सुनील पर लाठी से हमला कर दिया, साथ ही मारपीट करने के बाद उसकी जेब में रखे करीब 8 हजार रुपए और उसकी पत्नी का सोने का हार, मंगलसूत्र, बृजबाला सहित दो सोने की अंगूठी और मोबाइल लूटकर भाग निकले, घटना के बाद दंपती ने वहां से निकलकर कुछ राहगीरों की मदद से घटना की सूचना पुलिस को दी.

कट्टे की नोक पर किसान से 90 हजार की लूट

सूचना मिलने पर गिजोर्रा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों का पीछा किया, बदमाश दतिया की तरफ भागे थे बदमाशों का पीछा करते जा रही पुलिस को बदमाशो की लोकेशन मिली तो इंदरगढ़ से एक आरोपी को पकड़ लिया जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम संजय कुशवाह बताया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उससे लूटे हुए माल में मिला हुआ हिस्सा बरामद कर लिया है। इसके बाद एक अन्य आरोपी अमित जाटव को भी गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस ने दंपत्ति से लूटा गया 80 फीसदी माल बरामद कर लिया है और तीसरे साथी छोटू की तलाश में जुट गई है.

ग्वालियर। जिले में साले की शादी में शामिल होने जा रहे दंपत्ति पर बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमला के बाद बदमाश डेढ़ लाख रुपए के गहने लूट कर ले गए. घटना गिजोर्रा थाना के देवगढ़ के जंगल की है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और तत्काल पुलिस ने बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा कर दो बदमाशों को धर दबोचा और बदमाशों से लूटा गया माल बरामद कर लिया, लेकिन पकड़े गए लुटेरों का तीसरा साथी अभी भी फरार है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए लेटर आई खिलाफ मामला दर्ज उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

दरअसल दतिया के थरेट में रहने वाले सुनील रजक एक निजी कंपनी में कर्मचारी हैं वह अपनी पत्नी सोनम के साथ बाइक से साले की शादी में शामिल होने के लिए ससुराल जा रहे थे जब सुनील और उसकी पत्नी देवगढ़ के जंगलों के बीच रास्ते से गुजर रहे थे तभी बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया, बाइक रोकते ही बदमाशों ने सुनील पर लाठी से हमला कर दिया, साथ ही मारपीट करने के बाद उसकी जेब में रखे करीब 8 हजार रुपए और उसकी पत्नी का सोने का हार, मंगलसूत्र, बृजबाला सहित दो सोने की अंगूठी और मोबाइल लूटकर भाग निकले, घटना के बाद दंपती ने वहां से निकलकर कुछ राहगीरों की मदद से घटना की सूचना पुलिस को दी.

कट्टे की नोक पर किसान से 90 हजार की लूट

सूचना मिलने पर गिजोर्रा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों का पीछा किया, बदमाश दतिया की तरफ भागे थे बदमाशों का पीछा करते जा रही पुलिस को बदमाशो की लोकेशन मिली तो इंदरगढ़ से एक आरोपी को पकड़ लिया जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम संजय कुशवाह बताया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उससे लूटे हुए माल में मिला हुआ हिस्सा बरामद कर लिया है। इसके बाद एक अन्य आरोपी अमित जाटव को भी गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस ने दंपत्ति से लूटा गया 80 फीसदी माल बरामद कर लिया है और तीसरे साथी छोटू की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.