ग्वालियर। पिछले दिनों शहर के दो कलाकारों ने बेरोजगार होने के बावजूद पुलिस प्रशासन के सहयोग से फूलबाग चौराहे पर कोरोना से लोगों को सचेत करने के लिए पेंटिंग बनाई थी. अब उसका अनुसरण करते हुए शहर के दूसरे कलाकार भी आगे आए हैं और उन्होंने पूरे शहर को कोरोना से सतर्क करने वाली पेंटिंग से सुसज्जित करने का दावा किया है.
पुलिस शहर के हर चौराहे पर अलर्ट है और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और ग्ल्व्स पहनने की अपील कर रही है. लेकिन लोगों का मानना है कि वायरस से बचाव के लिए निरंतर अभियान चलाए जाने की जरूरत है. इसी के चलते पेंटिंग एसोसिएशन ने शहर भर में प्रमुख चौराहों और बाजारों में कोरोना अलर्ट को लेकर लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया.
ग्वालियर की पेंटिंग एसोसिएशन ने शहर के सिटी सेंटर क्षेत्र के कलेक्ट्रेट चौराहा यूनिवर्सिटी चौराहा और अलकापुरी क्षेत्र में मंगलवार सुबह पेंटिंग बनाई. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने और घरों में रहने जैसे नारे लिखे गए हैं.