ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की जयंती पर हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी खाने के भी बहुत शौकीन थे. शहर के नया बाजार इलाके में स्थित बहादुरा के लड्डू और रसगुल्ले अटल बिहारी को इतने पसंद थे कि प्रधानमंत्री बनने के बाद ग्वालियर आना उनका कम हो गया, लेकिन विशेष तौर पर उनसे मिलने जब कोई जाता था तो बहादुरा के लड्डू और रसगुल्ले जरूर ले जाता था.
बहादुरा स्वीट्स की दुकान पर शुद्ध देसी घी के लड्डू, रसगुल्ले और जलेबी बनती है. ग्वालियर की ये दुकान आज भी न सिर्फ अपने लजीज स्वाद के लिए मशहूर है, बल्कि अटल बिहारी की पसंदीदा दुकानों में से एक थी. दुकान मालिक का कहना है इस दुकान से अटल जी की यादें जुड़ी हुई हैं. वे हर रोज सुबह-शाम अपने मित्रों के साथ आते थे और दुकान के सामने बेंच पर बैठकर लड्डू खाते थे. देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद भी जब कोई व्यक्ति यहां से उनसे मिलने जाता था तो लड्डू का पैकेट जरूर ले जाता था.