ग्वालियर। कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव का पुतला फूंका. छात्रों की मांग है कि पिछले 5 साल में एग्रीकल्चर कॉलेज में भर्तियां नहीं हुई हैं, जिसके कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है. कृषि मंत्री के आश्वासन के बावजूद एक साल से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी भर्तियां नहीं खोली जा सकी हैं.
दरअसल कृषि महाविद्यालयों में पिछले 5 सालों से नई भर्तियां नहीं हुई है, इसे लेकर इंदौर में भी पिछले एक महीने से छात्र आंदोलन कर रहे हैं, साथ ही इन छात्रों ने 29 फरवरी से भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है, लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद प्रशासन और सरकार का कोई भी अधिकारी इन छात्रों की खोज खबर लेने नहीं पहुंचा है, जिसके कारण छात्रों की स्थिति बिगड़ती जा रही है.
छात्र नेताओं का कहना है कि 2015 से ही कृषि महाविद्यालयों में भर्ती नहीं हुई है. पिछले साल प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने उन्हें आश्वस्त किया था कि जल्द ही भर्तियां की जाएंगी, लेकिन सालभर बीत जाने के बाद भी भर्तियां नहीं खोली गई हैं. छात्रों ने चेतावनी दी है कि भर्तियों से प्रतिबंध नहीं हटाया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.