ग्वालियर : बहुचर्चित पीएमटी फर्जीवाड़े में भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज के पांच और लोगों को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है. अपनी जमानत की वैधता को जारी करने के लिए 5 लोगों को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने नोटिस जारी किए थे. लेकिन चार आरोपी सीबीआई कोर्ट में पेश हुए, वहीं एक मेडिकल छात्रा रही नेहा पदम कोर्ट से अनुपस्थित रही.कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया है.
सरकारी कोटे की सीटों को गलत तरीके से भरा ?
दरअसल भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज में 2011 के पीएमटी फर्जीवाड़े में करीब 39 सरकारी कोटे की सीटों को गलत तरीके से भरने के आरोप लगाए गए हैं. इस मामले में सीबीआई ने 60 लोगों के खिलाफ चालान पेश किया है. इनमें अधिकांश आरोपी कॉलेज के छात्र-छात्राएं हैं. इसके अलावा डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन कार्यालय और चिरायु मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से जुड़े लोग भी इस मामले में आरोपी बनाए गए हैं.
PMT फर्जीवाड़ा: CBI कोर्ट में पेश हुए चिरायु के पांच डॉक्टर
अधिकांश छात्रों को अग्रिम जमानत
अधिकांश मेडिकल छात्रों को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है. जबकि चिरायु के तीन पूर्व छात्रों को विशेष कोर्ट में नोटिस के बावजूद पेश नहीं होने पर वारंट से तलब किया गया है. जिन लोगों ने अपनी जमानत को विशेष कोर्ट से वैधता हासिल की, उनमें हरप्रीत सिंह, सुचित्रा दुबे, सलमान हसन, तहलील खान शामिल हैं. मेडिकल छात्रा नेहा पदम सीबीआई कोर्ट में पेश नहीं हुई. उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया है.