ETV Bharat / state

काले पत्थर के हो रहे खनन पर प्रशासन की कार्रवाई, दो मशीनें जब्त - sdm ragjvendra pandey

ग्वालियर के ग्राम पंचायत रफादपुर में काले पत्थर के हो रहे खनन पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. कार्रवाई के तहत प्रशासन ने खनन कर रही दो मशीनों को जब्त किया हैं. साथ ही बैलगड़ा खदान से अवैध रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टरों को भी जब्त कर लिया गया हैं.

Administration action
प्रशासन की कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 9:53 AM IST

ग्वालियर। जिले के डबरा तहसील के ग्राम पंचायत रफादपुर में अवैध तरीके से संचालित की जा रही काले पत्थर की खदान पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने करोड़ो रूपए की दो मशीनों को जब्त किया हैं.

कले पत्थर के खनन पर प्रशासन की कार्रवाई
दरअसल प्रशासन को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि दबंग अवैध तरीके से खदान से काला पत्थर ब्लास्ट करके मशीनों से निकाल रहे थे. जिस पर डबरा एसडीम ने राजस्व टीम बनाकर ग्राम पंचायत रफादपुर में संचालित काले पत्थर की खदान पर भेजा. मौके पर पहुंची टीम ने पत्थर का खनन करते हुए दो मशीनो को पकड़ा.

वहीं खनन करते हुए माफिया प्रशासन को देखकर भाग निकले. फिलहाल कार्रवाई के दौरान मौके पर दोनों मशीनों को जब्त कर लिया गया है और डबरा तहसील परिसर में रखवा दिया गया है. साथ ही सिंध नदी के बैलगड़ा खदान से अवैध रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टरों को भी जब्त कर लिया गया हैं.

वहीं एसडीएम राघवेंद्र पांडे का कहना है जब्त किए गए वाहन और मशीनों पर राजसात की कार्रवाई के लिए प्रकरण बनाकर जिले के अधिकारियो को भेजा गया है.

ग्वालियर। जिले के डबरा तहसील के ग्राम पंचायत रफादपुर में अवैध तरीके से संचालित की जा रही काले पत्थर की खदान पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने करोड़ो रूपए की दो मशीनों को जब्त किया हैं.

कले पत्थर के खनन पर प्रशासन की कार्रवाई
दरअसल प्रशासन को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि दबंग अवैध तरीके से खदान से काला पत्थर ब्लास्ट करके मशीनों से निकाल रहे थे. जिस पर डबरा एसडीम ने राजस्व टीम बनाकर ग्राम पंचायत रफादपुर में संचालित काले पत्थर की खदान पर भेजा. मौके पर पहुंची टीम ने पत्थर का खनन करते हुए दो मशीनो को पकड़ा.

वहीं खनन करते हुए माफिया प्रशासन को देखकर भाग निकले. फिलहाल कार्रवाई के दौरान मौके पर दोनों मशीनों को जब्त कर लिया गया है और डबरा तहसील परिसर में रखवा दिया गया है. साथ ही सिंध नदी के बैलगड़ा खदान से अवैध रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टरों को भी जब्त कर लिया गया हैं.

वहीं एसडीएम राघवेंद्र पांडे का कहना है जब्त किए गए वाहन और मशीनों पर राजसात की कार्रवाई के लिए प्रकरण बनाकर जिले के अधिकारियो को भेजा गया है.

Intro:स्लग/एल&टी जप्त/संवाददाता/सतीश दुबे/डबरा/01-02-2020

एंकर- डबरा अनुभाग के बिलौआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित क्रेशर मार्केट के पास ग्राम पंचायत रफादपुर में अवैध तरीके से संचालित की जा रही काले पत्थर की खदान की पर प्रशासन ने कार्रवाई कर करोड़ो रूपये की दो एल एन टी मसीन को जपत करने की कार्यवाही की है।

Body:
बॉयज 1... प्रशासन को लम्बे समय से दबंगो द्ववारा अवैध तरीके से संचालित की जा रही काले पत्थर की अवैध खदान से काला पत्थर ब्लास्ट कर मशीनों से निकालने की सूचना मिल रही थी जिस पर डबरा एसडीम के राघवेंद्र पांडे राजस्व टीम बनाकर ग्राम पंचायत रफादपुर में संचालित काले पत्थर की खदान पर पहुंचे तो मोके पर दो एल एन टी मशीनों के द्वारां अवैध तरीके से खनन करते हुये पकड़ा गया जिसके बाद खनन कर रहे माफिया प्रसासन को देख भाग खड़े हुए फिलहाल कार्रवाई दौरान मौके कर दोनो एलएनटी नशीनो को जप्त कर डबरा तहसील परिसर में रखवा दिया गया है तो वही सिंध नदी के बैलगड़ा खदान से अवैध रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टरों को भी जप्त कर तहसील परिसर में रखवा दिया गया है प्रशासन का कहना है जप्त किए गए वाहन एवं मशीनों पर राजसात की कार्रवाई के लिए प्रकरण बनाकर जिले के अधिकारियो को भेजा गया है।वही आपको बता दे कि माइनिंग विभाग की मॉनिटरिंग न करने और लापरवाही के चलते बिलौआ क्रेशर मार्केट में गिट्टी ओर काले पत्थर का बड़े पैमाने पर खनन व परिवाहन लगातार जारी है।
Conclusion:बाईट 1...राघवेंद्र पांडे(एसडीएम)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.