ETV Bharat / state

अभिनेता सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ, रेणु शर्मा को इंजेक्शन पहुंचाने का किया वादा - forward to help Renu Sharma of Gwalior

ग्वालियर में अभिनेता सोनू सूद ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से रेनू शर्मा से बात की और उन्होंने वादा किया है कि 24 घंटे के अंदर दिल्ली से इंजेक्शन भिजवाने का आश्वासन दिया है.

Actor Sonu Sood came forward to help
आगे आए अभिनेता सोनू सूद
author img

By

Published : May 26, 2021, 10:12 AM IST

Updated : May 26, 2021, 5:58 PM IST

ग्वालियर। अपने पिता के इलाज के लिए ब्लैक फंगस बीमारी में यूज होने वाले इंजेक्शन के लिए सोशल मीडिया पर गुहार लगाने वाली रेनू शर्मा की मदद के लिए अब अभिनेता सोनू सूद आगे आ गए हैं. अभिनेता सोनू सूद ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से रेनू शर्मा से बात की और उन्होंने वादा किया है कि 24 घंटे के अंदर दिल्ली से इंजेक्शन भिजवाने का आश्वासन दिया है. वीडियो सामने आने के बाद अभिनेता सोनू सूद की टीम ने रेणु शर्मा से संपर्क किया है.

सीएम शिवराज ने इंजेक्शन उपलब्ध कराने का दिया था भरोसा

बुधवार को सबसे पहले ईटीवी भारत के द्वारा यह खबर दिखाई गई थी. उसके बाद रेनू शर्मा का वीडियो सामने आया था. जिसके बाद मंत्री प्रद्युमन सिंह, मदद के लिए सबसे पहले आगे आए थे. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की थी. उसके बाद रात में खुद कलेक्टर ने एक डोज मरीज से उपलब्ध कराया था. उसके बाद प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर यह सीएम शिवराज के निर्देशानुसार यह जानकारी दी कि रात तक कुछ इंजेक्शन ग्वालियर में पहुंच जाएंगे और इंजेक्शन की किसी भी मरीज को कोई कमी नहीं रहेगी.

मामा शिवराज ने सुनी भांजी की गुहार, रेनू के पिता के लिए ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का कराया प्रबंध

यह है पूरा मामला

रेणु शर्मा ने अपने पिता की जिंदगी बचाने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. रेणु का वीडियो सामने आने के बाद सीएम शिवराज सिंह और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद की गुहार मांग रही थी. उसके बाद ईटीवी भारत में इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. वीडियो सामने के बाद रेनू शर्मा के पिता के इलाज के लिए मदद के हाथ आगे आने लगे.

सप्ताह से भटक रही थी रेणु

रेणु शर्मा के पिता कोरोना ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस के शिकार हो गए थे. वह पिछले 10 दिन से शहर के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन ब्लैक फंगस की बीमारी में यूज होने वाले इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. इसलिए अस्पताल प्रबंधन ने इंजेक्शन का प्रबंध करने के लिए बोल दिया था. इंजेक्शन के लिए रेणु शर्मा पिछले एक सप्ताह से कलेक्टर से लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों तक मिली थी. लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की. हालात यह हो गए थे कि रेणु के पिता की तबीयत बिगड़ती जा रही थी लेकिन उसे इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था.

अब तक तीन बार हो चुका है ऑपरेशन, आंख भी गंवाई

रेणु के पिता का निजी अस्पताल में तीन बार ऑपरेशन हो चुका है. जिसमें डॉक्टरों ने एक आंख और ऊपर का जबड़ा पूरी तरह निकाल दिया है. शरीर में ब्लैक फंगल इनफेक्शन इतना ज्यादा है कि इंजेक्शन की लगातार जरूरत पड़ रही थी. यही वजह है कि डॉक्टर ने परिजनों को जल्द से जल्द इंजेक्शन लाने का बोल दिया था. पिता का जीवन बचाने के लिए बेटी लगातार एक सप्ताह से दर-दर भटक रही थी लेकिन कोई भी अधिकारी और प्रशासन मदद के लिए सामने नहीं आया. यही वजह है कि अब सोशल मीडिया के जरिए वह मदद की गुहार लगाई.

ग्वालियर। अपने पिता के इलाज के लिए ब्लैक फंगस बीमारी में यूज होने वाले इंजेक्शन के लिए सोशल मीडिया पर गुहार लगाने वाली रेनू शर्मा की मदद के लिए अब अभिनेता सोनू सूद आगे आ गए हैं. अभिनेता सोनू सूद ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से रेनू शर्मा से बात की और उन्होंने वादा किया है कि 24 घंटे के अंदर दिल्ली से इंजेक्शन भिजवाने का आश्वासन दिया है. वीडियो सामने आने के बाद अभिनेता सोनू सूद की टीम ने रेणु शर्मा से संपर्क किया है.

सीएम शिवराज ने इंजेक्शन उपलब्ध कराने का दिया था भरोसा

बुधवार को सबसे पहले ईटीवी भारत के द्वारा यह खबर दिखाई गई थी. उसके बाद रेनू शर्मा का वीडियो सामने आया था. जिसके बाद मंत्री प्रद्युमन सिंह, मदद के लिए सबसे पहले आगे आए थे. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की थी. उसके बाद रात में खुद कलेक्टर ने एक डोज मरीज से उपलब्ध कराया था. उसके बाद प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर यह सीएम शिवराज के निर्देशानुसार यह जानकारी दी कि रात तक कुछ इंजेक्शन ग्वालियर में पहुंच जाएंगे और इंजेक्शन की किसी भी मरीज को कोई कमी नहीं रहेगी.

मामा शिवराज ने सुनी भांजी की गुहार, रेनू के पिता के लिए ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का कराया प्रबंध

यह है पूरा मामला

रेणु शर्मा ने अपने पिता की जिंदगी बचाने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. रेणु का वीडियो सामने आने के बाद सीएम शिवराज सिंह और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद की गुहार मांग रही थी. उसके बाद ईटीवी भारत में इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. वीडियो सामने के बाद रेनू शर्मा के पिता के इलाज के लिए मदद के हाथ आगे आने लगे.

सप्ताह से भटक रही थी रेणु

रेणु शर्मा के पिता कोरोना ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस के शिकार हो गए थे. वह पिछले 10 दिन से शहर के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन ब्लैक फंगस की बीमारी में यूज होने वाले इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. इसलिए अस्पताल प्रबंधन ने इंजेक्शन का प्रबंध करने के लिए बोल दिया था. इंजेक्शन के लिए रेणु शर्मा पिछले एक सप्ताह से कलेक्टर से लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों तक मिली थी. लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की. हालात यह हो गए थे कि रेणु के पिता की तबीयत बिगड़ती जा रही थी लेकिन उसे इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था.

अब तक तीन बार हो चुका है ऑपरेशन, आंख भी गंवाई

रेणु के पिता का निजी अस्पताल में तीन बार ऑपरेशन हो चुका है. जिसमें डॉक्टरों ने एक आंख और ऊपर का जबड़ा पूरी तरह निकाल दिया है. शरीर में ब्लैक फंगल इनफेक्शन इतना ज्यादा है कि इंजेक्शन की लगातार जरूरत पड़ रही थी. यही वजह है कि डॉक्टर ने परिजनों को जल्द से जल्द इंजेक्शन लाने का बोल दिया था. पिता का जीवन बचाने के लिए बेटी लगातार एक सप्ताह से दर-दर भटक रही थी लेकिन कोई भी अधिकारी और प्रशासन मदद के लिए सामने नहीं आया. यही वजह है कि अब सोशल मीडिया के जरिए वह मदद की गुहार लगाई.

Last Updated : May 26, 2021, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.