ग्वालियर। जिले के चार अलग-अलग थानों क्षेत्रों से 6 नाबालिग बच्चे लापता हुए हैं. जिसमें 3 छात्राएं और 3 छात्र शामिल हैं. छात्र-छात्राओं के लापता होने की खबर पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. लापता हुए बच्चों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
लापता हुए नाबालिग बच्चों का अपहरण का मामला शहर के चार थानों में दर्ज किया गया है. बोहड़ापुर थाना इलाके के विनय नगर में दो नाबालिग छात्राएं लापता हो गई हैं, जिनके परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है. शंकरपुर से एक 12 वर्षीय बालक घर से खेलने की कहकर निकला था, जिसके बाद लौटकर वापस नहीं आया.
इंदरगंज थाना क्षेत्र में कोचिंग गई स्कूली छात्रा लापता हो गई है. बच्ची के वापस ना आने पर परिजनों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. माधव गंज थाना इलाके में भी एक नाबालिक छात्र गायब है, बच्चे के लापता होने पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की पर वो नहीं मिला.
जनकगंज थाने में डोली बुआ का पुल से 12 वर्षीय नाबालिग बालक खेलने की कहकर घर से लापता हो गया, जो अब तक नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. शहर में 6 नाबालिग बच्चों के अपरहरण के मामले दर्ज किए गए हैं. जिनका सुराग अब तक नहीं मिल पाया है.