ग्वालियर। जिले में सोमवार से वैक्सीनेशन महा अभियान की शुरुआत होने जा रही है. इस दौरान लोगों को वैक्सीनेशन के लिए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी प्रोत्साहित करेंगे. सोमवार को उपनगर ग्वालियर की सिविल डिस्पेंसरी हजीरा में सिंधिया उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर जयारोग्य अस्पताल समूह के कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर भी जाएंगे, जहां वह लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए मोटिवेट करेंगे.
3सौ केंद्र में 50 हजार लोगों का वैक्सीनेशन
जिला प्रशासन की अपील है कि लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के प्रति गंभीर हो और अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर वैक्सीन लगवाएं. इसके लिए प्रोत्साहन स्वरूप इनाम की राशि भी रखी गई है. जिसके तहत वॉशिंग मशीन, टीवी, कूलर, फ्रिज आदि भी चुनिंदा 50 लोगों को लकी ड्रॉ के माध्यम से दी जाएगी. प्रशासन का कहना है कि सोमवार को पचास हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए तीन सौ वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जिले में आदर्श वैक्सीनेशन केंद्र भी बनाए गए हैं.
महा वैक्सीनेशन अभियान: इंदौर में पहले दिन 3 लाख डोज लगाने का लक्ष्य, प्रशासन ने पूरी की तैयारी
प्रोत्साहन राशि से लुभाने की कोशिश
ग्वालियर के कोविड-19 प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा, पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन महा अभियान की शुरुआत होने जा रही है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 70 हजार वैक्सीनेशन सेंटर्स के जरिए करीब 8 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य है. लोग ज्यादा से ज्यादा इस अभियान में शिरकत करें, इसके लिए प्रशासन ने अलग-अलग तरह की प्रोत्साहन राशि से भी उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया है. वहीं जो लोग कोरोना योद्धा के रूप में अच्छा काम करेंगे, उन्हें अगले साल 26 जनवरी को 10 हजार रुपए के इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा.