ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में डेंगू ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. यहां 3 मरीज डेंगू पॉजीटिव पाए गए हैं. इनका इलाज जयारोग्य अस्पताल में चल रहा है. इस गंभीर बीमारी को लेकर अब तक प्रशासन एक्टिव मोड में नजर नहीं आ रहा है, वहीं डेंगू के मरीजों में लगातार इजाफा होता दिखाई दे रहा है.
इधर जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक अशोक मिश्रा का कहना है कि अस्पताल में डेंगू को लेकर पूरी व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का अमला भी लगातार दौरा कर रहा है.
गौरतलब है कि बीते साल जिले भर में लगभग 1400 डेंगू के पॉजीटिव मरीज पाए गए थे, जिसमें कई मरीजों की मौत भी हुई थी. इधर इस साल अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां नाकाफी साबित हो रही हैं.