ग्वालियर। जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को सबसे ज्यादा 16 मरीज सामने आए हैं. इनमें 8 मरीज मोतीझील इलाके के बदनापुरा के हैं, जबकि दो शहर के अन्य स्थानों से आए हैं. इसके अलावा कांटेक्ट हिस्ट्री वाले 5 मरीज डबरा के सामने आए हैं . पहली बार जेल में बंद एक कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है.
दरअसल, ग्वालियर में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना से संक्रमित मरीजों में भी तेजी आई है. रविवार को कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 114 थी जो सोमवार को बढ़कर 130 हो गई है. इसमें से बदनापुरा के 8 मरीज मुंबई से ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं.
बदनापुरा के कोरोना से संक्रमित मरीजों में काफी महिला-पुरुष नागपुर और मुंबई से आए हैं, इसके अलावा शहर के अन्य स्थानों से भी दो मरीज पॉजिटिव मिले हैं. वहीं डबरा में कांटेक्ट हिस्ट्री वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहां आज 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
इसके अलावा 23 मई को पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में गिरफ्तार युवक भी कोरोना पॉजिटिव निकला है, उसका जेल जाने से पहले टेस्ट हुआ था. जेल में कोरोना वायरस मिलने का पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने देर शाम जेल का दौरा किया और मरीज को शिफ्ट कराने की कार्रवाई की.वहीं डबरा में भी कंटेनमेंट क्षेत्र में सभी गतिविधियां रोक दी गई है, ताकि संक्रमण और ज्यादा नहीं फैले.