गुना। बमोरी थाना के ग्वार खेड़ा गांव में बदमाशों ने खेत पर सो रहे किसान पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसका एक पैर काट दिया हैं. घायल किसान ने हमलावरों में से एक बदमाश को पहचान लिया है और किसान का हमलावरों से कुछ दिनों पहले एक मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था.
1 जून से एमपी अनलॉक:शादी के लिए मिल सकती है परमीशन, यहां देखें, क्या खुलेगा क्या नहीं
- यह है पूरा मामला
वारदात के बाद गंभीर अवस्था में घायल किसान को गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका कटा हुआ पैर देखकर चिकित्सक भी हैरान रह गए. वारदात सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात उस समय हुई जब किसान हेमराज लोधी अपने खेत पर सो रहा था. इसी दौरान गांव का जितेंद्र लोधी मौके पर पहुंचा और हेमराज और उसकी पत्नी पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया. हमले में हेमराज का पैर कट गया जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित हेमराज और आरोपियों के बीच कुछ समय पूर्व विवाद हुआ था. इसी रंजिश के तहत आरोपी घात लगाए बैठे हुए थे और मौका मिलते ही खेत पर सो रहे किसान पर हमला उन्होंने हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें, शिवराज कैबिनेट ने लिए अहम फैसले, डॉक्टरों की कमी से नहीं जूझेगा MP