ETV Bharat / state

Atmaram Pardhi Murder Case: आत्माराम पारधी हत्याकांड के फरार मुख्य आरोपी एसआई पर कार्रवाई, शस्त्र लाइसेंस रद्द - हाईप्रोफाइल आत्माराम पारधी हत्याकांड

हाईप्रोफाइल आत्माराम पारधी हत्याकांड के मुख्य आरोपी सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह कुशवाहा उर्फ दाऊ के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है. गुना के कलेक्टर ने 3 महीने से फरार एसआई का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया है.

Atmaram Pardhi Murder Case
आत्माराम पारधी हत्याकांड का मुख्य आरोपी एसआई का शस्त्र लाइसेंस
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 4:03 PM IST

गुना। हाईप्रोफाइल आत्माराम पारधी हत्याकांड के मुख्य आरोपी एसआई रामवीर सिंह कुशवाहा उर्फ दाऊ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. आरोपी सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करते हुए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. रामवीर सिंह उर्फ दाऊ धरनावदा थाने के अपराध क्रमांक- 65/2017 में मुख्य आरोपी है. उसके शस्त्र लाइसेंस क्रमांक- MP/GNA/1/4/2001 पर दर्ज 12 बोर और 315 बोर राइफल का इस्तेमाल हत्याकांड में किया गया था. अब फरार सब इंस्पेक्टर के ड्राइवर पवन रजक की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें पवन हाथ में राइफल लिए फोटो सेशन करवा रहा है. ये बंदूकें सब इंस्पेक्टर रामवीर के नाम पर दर्ज हैं.

आत्माराम पारधी हत्याकांड मामले में 4 मार्च को सुनवाई: आत्माराम पारधी हत्याकांड मामले में आगामी 4 मार्च को हाईकोर्ट ग्वालियर में सुनवाई होगी. सब इंस्पेक्टर की संपत्ति कुर्की को लेकर कोर्ट में सुनवाई होनी है. एसआई रामवीर सिंह उर्फ दाऊ आगर मालवा जिले में तैनात था. ड्यूटी से लगातार नदारद होने के कारण आरोपी रामवीर सिंह की विभागीय जांच भी चल रही है. सब इंस्पेक्टर पर 10 हजार का इनाम भी घोषित हो गया है. रामवीर सिंह खुद को सुपरकॉप के रूप में पेश करता था. कांग्रेस भाजपा के नेताओं के साथ रामवीर की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं.

Must Read: हाईप्रोफाइल मर्डर केस से जुड़ी खबरें पढ़ें

आरोपी पर कई केस दर्ज: धरनावदा थाना क्षेत्र में आत्माराम पारधी नामक युवक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था तो आरोपी सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह उर्फ दाऊ ने अन्य साथियों के साथ मिलकर आत्माराम की गोली मारकर हत्या कर दी. लाश ठिकाने लगा दी. इस मामले में CID की टीम जांच कर रही है. एसआई रामवीर सिंह उर्फ दाऊ पिछले तीन महीनों से फरार है. CID की टीम लगातार रेड मार रही है. पारधी हत्याकांड में 5 आरोपी बनाए गए हैं. आत्माराम पारधी हत्याकांड मामले में फरार सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह, रघुराज तोमर समेत अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है. संपत्ति कुर्की के नोटिस घर के बाहर चस्पा लगा दिये गये हैं.

गुना। हाईप्रोफाइल आत्माराम पारधी हत्याकांड के मुख्य आरोपी एसआई रामवीर सिंह कुशवाहा उर्फ दाऊ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. आरोपी सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करते हुए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. रामवीर सिंह उर्फ दाऊ धरनावदा थाने के अपराध क्रमांक- 65/2017 में मुख्य आरोपी है. उसके शस्त्र लाइसेंस क्रमांक- MP/GNA/1/4/2001 पर दर्ज 12 बोर और 315 बोर राइफल का इस्तेमाल हत्याकांड में किया गया था. अब फरार सब इंस्पेक्टर के ड्राइवर पवन रजक की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें पवन हाथ में राइफल लिए फोटो सेशन करवा रहा है. ये बंदूकें सब इंस्पेक्टर रामवीर के नाम पर दर्ज हैं.

आत्माराम पारधी हत्याकांड मामले में 4 मार्च को सुनवाई: आत्माराम पारधी हत्याकांड मामले में आगामी 4 मार्च को हाईकोर्ट ग्वालियर में सुनवाई होगी. सब इंस्पेक्टर की संपत्ति कुर्की को लेकर कोर्ट में सुनवाई होनी है. एसआई रामवीर सिंह उर्फ दाऊ आगर मालवा जिले में तैनात था. ड्यूटी से लगातार नदारद होने के कारण आरोपी रामवीर सिंह की विभागीय जांच भी चल रही है. सब इंस्पेक्टर पर 10 हजार का इनाम भी घोषित हो गया है. रामवीर सिंह खुद को सुपरकॉप के रूप में पेश करता था. कांग्रेस भाजपा के नेताओं के साथ रामवीर की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं.

Must Read: हाईप्रोफाइल मर्डर केस से जुड़ी खबरें पढ़ें

आरोपी पर कई केस दर्ज: धरनावदा थाना क्षेत्र में आत्माराम पारधी नामक युवक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था तो आरोपी सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह उर्फ दाऊ ने अन्य साथियों के साथ मिलकर आत्माराम की गोली मारकर हत्या कर दी. लाश ठिकाने लगा दी. इस मामले में CID की टीम जांच कर रही है. एसआई रामवीर सिंह उर्फ दाऊ पिछले तीन महीनों से फरार है. CID की टीम लगातार रेड मार रही है. पारधी हत्याकांड में 5 आरोपी बनाए गए हैं. आत्माराम पारधी हत्याकांड मामले में फरार सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह, रघुराज तोमर समेत अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है. संपत्ति कुर्की के नोटिस घर के बाहर चस्पा लगा दिये गये हैं.

Last Updated : Feb 25, 2023, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.