ETV Bharat / state

एक ही घर से निकली 9 अर्थियां: फैक्ट्री में सोते समय ब्लास्ट में उड़ गए चीथड़े, CM शिवराज ने जताया दुख - सीएम शिवराज सिंह चौहान

अहमदाबाद में हुए हादसे में गुना जिले के मृतकों के प्रति सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये तथा मृतक बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है. इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो महिलाओं की मौत इलाज के दौरान हुई है, बाकी छह लोगों का इलाज जारी है.

spot
घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 1:15 AM IST

Updated : Jul 24, 2021, 10:14 AM IST

गुना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अहमदाबाद में हुए हादसे में गुना जिले के मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की हैं. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये तथा मृतक बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है. वहीं घायल व्यक्तियों के इलाज का खर्च मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी.

  • मुख्यमंत्री जी ने अहमदाबाद की फैक्ट्री में हुए हादसे पर संवेदना व्यक्त की और इसमें हताहत गुना के श्रमिकों के परिजनों को म.प्र. सरकार की ओर से 4 लाख, बच्चों के परिवार को 2 लाख देने व घायलों के नि:शुल्क इलाज की घोषणा की।

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

20 जुलाई को हुआ हादसा
अहमदाबाद के तहसील मक्सूदनगढ़ के ग्राम बेरवास के एक ही परिवार के लोग गुजरात के अहमदाबाद में मजदूरी करने गए थे. जहां वह काजू की फैक्ट्री में काम करते थे. 20 जुलाई को फैक्ट्री में एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो और महिलाओं ने इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया है.

  • अहमदाबाद की फैक्ट्री में गैस लीक से हुए हादसे में गुना के कई श्रमिक भाइयों के दुखद निधन की खबर से व्यथित हूँ।

    इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ ।

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हादसे में सात लोगों की हुई मौत

  • राजू पुत्र चाइयां लाल (30)
  • वैशाली पुत्री राजू (8)
  • पायल पुत्री राजू (5)
  • सोनू पुत्र चाइयां (25)
  • नितेश पुत्र राजू (7)
  • आकाश पुत्र सोनू (17)
  • रामप्यारी पत्नी चाइयां लाल(85)
    • अहमदाबाद की एक फैक्ट्री में गैस सिलेंडर फटने के कारण वहाँ कार्यरत 7 लोगो का दुखद देहांत हो गया, ये सभी ग्राम बैरवास (राघौगढ़) के निवासी है।
      भगवान सभी को अपने श्री-चरणों में स्थान दे।
      हम शासन से हरसंभव मदद की मांग करते है व व्यक्तिगतरूप से भी जो हो सकता है उसको में पूरा करूंगा।

      — Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) July 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हादसे में तीन हुए घायल
इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें सीमा बाई पत्नी राजू (30), सरजू बाई पत्नी सोनू (24), फूल सिंह पुत्र धन्नालाल (निवासी करौली राजस्थान) उम्र 30 वर्ष हैं. बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य रात में सो रहे थे. गैस सिलेंडर से गैस लीक होती रही. रात्रि में ही एक व्यक्ति ने जब स्विच ऑन किया, तो अचानक हादसा हो गया.

धार: गैस सिलेंडर फटा, घर के साथ गृहस्थी भी बर्बाद

घायल राजस्थान का व्यक्ति परिवार का दमाद था और साथ में काम करता था. सभी परिवारजन एक काजू फैक्ट्री में काम करते थे. यह जानकारी मधुसूदनगढ़ नायब तहसीलदार ने दी. इस मामले में राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसके साथ ही यथासंभव परिवार के लोगों की मदद का भरोसा दिया है.

गुना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अहमदाबाद में हुए हादसे में गुना जिले के मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की हैं. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये तथा मृतक बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है. वहीं घायल व्यक्तियों के इलाज का खर्च मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी.

  • मुख्यमंत्री जी ने अहमदाबाद की फैक्ट्री में हुए हादसे पर संवेदना व्यक्त की और इसमें हताहत गुना के श्रमिकों के परिजनों को म.प्र. सरकार की ओर से 4 लाख, बच्चों के परिवार को 2 लाख देने व घायलों के नि:शुल्क इलाज की घोषणा की।

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

20 जुलाई को हुआ हादसा
अहमदाबाद के तहसील मक्सूदनगढ़ के ग्राम बेरवास के एक ही परिवार के लोग गुजरात के अहमदाबाद में मजदूरी करने गए थे. जहां वह काजू की फैक्ट्री में काम करते थे. 20 जुलाई को फैक्ट्री में एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो और महिलाओं ने इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया है.

  • अहमदाबाद की फैक्ट्री में गैस लीक से हुए हादसे में गुना के कई श्रमिक भाइयों के दुखद निधन की खबर से व्यथित हूँ।

    इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ ।

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हादसे में सात लोगों की हुई मौत

  • राजू पुत्र चाइयां लाल (30)
  • वैशाली पुत्री राजू (8)
  • पायल पुत्री राजू (5)
  • सोनू पुत्र चाइयां (25)
  • नितेश पुत्र राजू (7)
  • आकाश पुत्र सोनू (17)
  • रामप्यारी पत्नी चाइयां लाल(85)
    • अहमदाबाद की एक फैक्ट्री में गैस सिलेंडर फटने के कारण वहाँ कार्यरत 7 लोगो का दुखद देहांत हो गया, ये सभी ग्राम बैरवास (राघौगढ़) के निवासी है।
      भगवान सभी को अपने श्री-चरणों में स्थान दे।
      हम शासन से हरसंभव मदद की मांग करते है व व्यक्तिगतरूप से भी जो हो सकता है उसको में पूरा करूंगा।

      — Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) July 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हादसे में तीन हुए घायल
इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें सीमा बाई पत्नी राजू (30), सरजू बाई पत्नी सोनू (24), फूल सिंह पुत्र धन्नालाल (निवासी करौली राजस्थान) उम्र 30 वर्ष हैं. बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य रात में सो रहे थे. गैस सिलेंडर से गैस लीक होती रही. रात्रि में ही एक व्यक्ति ने जब स्विच ऑन किया, तो अचानक हादसा हो गया.

धार: गैस सिलेंडर फटा, घर के साथ गृहस्थी भी बर्बाद

घायल राजस्थान का व्यक्ति परिवार का दमाद था और साथ में काम करता था. सभी परिवारजन एक काजू फैक्ट्री में काम करते थे. यह जानकारी मधुसूदनगढ़ नायब तहसीलदार ने दी. इस मामले में राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसके साथ ही यथासंभव परिवार के लोगों की मदद का भरोसा दिया है.

Last Updated : Jul 24, 2021, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.