गुना। क्रिकेट टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करने उतरे जयवर्द्धन सिंह की तस्वीर को देखकर BJP नेता नरेंद्र सलूजा ने तंज कसा है. सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा "अब जब कांग्रेस में युवाओं का सीधे बैट से क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी का नंबर लग ही नहीं पा रहा है तो वे भी आख़िर कितना इंतज़ार करें. जब तक उल्टे बैट से ही बल्लेबाज़ी कर क्रीज़ पर टिके रहने की कोशिश". सलूजा के इस बयान पर जयवर्द्धन सिंह ने पलटवार किया.
जयवर्द्धन ने भी सलूजा को दिया जवाब : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा के ट्वीट पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने लिखा -"अरे सलूजा जी. ज़्यादा टेंशन मत लो. हो गई तेरे बल्ले बल्ले हो जाएगी तेरे बल्ले बल्ले ! " बता दें कि बीजेपी राजनीति की पिच पर जयवर्द्धन सिंह को लगातार घेरने की कोशिश करती है.