गुना। जिले के उमरी गांव की सड़क से गुजर रही एक नाबालिग लड़की के अपहरण की चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. लेकिन घटना के बाद तत्काल सक्रिय हुई पुलिस ने चंद घंटों में ही लड़की को जंगल से बरामद कर लिया. जबकि अपहरणकर्ता भाग निकलने में सफल हो गए. हालांकि घटना के दूसरे दिन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के हत्थे चढ़े इन आरोपियों का कहना था कि वे लड़की को जानते भी नहीं थे और उन्होंने उसका अपहरण शादी करने के इरादे से किया था. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के मुताबिक शुक्रवार को उमरी गांव में एक 13 साल की नाबालिग लड़की के अपहरण की वारदात सामने आई थी. बाइक पर सवार दो युवक नगेरा की पुलिया के पास से इस लड़की को जबरन उठाकर ले गए थे. लड़की चलती बाइक पर शोर ना मचा सके. इसलिए उन्होंने लड़की का मुंह भी बंद कर दिया था. ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने सभी रास्तों पर नाकाबंदी करा दी थी. पुलिस को अपने पीछे आता देख दोनों आरोपी बाइक सहित लड़की को जंगल में छोड़कर भाग गए थे. पुलिस ने लड़की को बरामद कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. दूसरे दिन दोनों ही आरोपियों को करा खेड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने बताया कि बरामद की गई बाइक से सल्फाज की डीबिया मिली है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक बड़ी वारदात होने से बचा लिया गया. वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी मंशा लड़की को उठाकर शादी करने की थी.