ETV Bharat / state

'उपचुनाव कराने के लिए गुना पुलिस तैयार', SP राजेश कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से की बातचीत

विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह तैयार है. गुना एसपी राजेश कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए चुनावी तैयारियों को लेकर खुलासा किया.

SP Rajesh Kumar Singh
SP राजेश कुमार सिंह
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 12:26 PM IST

गुना। कोरोना संक्रमण काल के बीच में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह तैयार है. चुनाव आयोग से मिले दिशा निर्देश और पूर्ण संक्रमण से बचने के लिए केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए यह विधानसभा उपचुनाव कराए जाएंगे. इस संबंध में गुना एसपी राजेश कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए चुनावी तैयारियों को लेकर खुलासा किया.

SP राजेश कुमार सिंह

राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुना जिले के बमोरी विधानसभा में उपचुनाव होने हैं. इसलिए बमोरी विधानसभा से जुड़ी हुई राजस्थान की सभी सीमाओं को आचार संहिता लगते ही नाकाबंदी कर मुस्तैदी बरती जाएगी. एसपी ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए राजस्थान की सीमाओं पर 9 जगह और जिले भर में कुल 19 जगह पर नाकाबंदी की जा रही है, ताकि किसी तरह के असामाजिक तत्व चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना कर सकें.

जिला प्रशासन के साथ मिलकर 35 ट्रैक्टर चिन्हित किए गए हैं. जहां पुलिस अधिकारी निरीक्षण करते हुए यह तय करेंगे कि इन स्थानों पर पुलिस फोर्स बढ़ाना है, या कम करना है. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं.

एसपी ने बताया कि पूर्व में संक्रमण से पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए चुनाव आयोग के दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं. इसका पालन किया जाएगा माफ और सैनिटाइजर जैसे संसाधन सभी पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बमोरी विधानसभा में चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए चुनाव आयोग से कंपनियां भी मांगी नहीं हैं. जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाएगा.

गुना। कोरोना संक्रमण काल के बीच में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह तैयार है. चुनाव आयोग से मिले दिशा निर्देश और पूर्ण संक्रमण से बचने के लिए केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए यह विधानसभा उपचुनाव कराए जाएंगे. इस संबंध में गुना एसपी राजेश कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए चुनावी तैयारियों को लेकर खुलासा किया.

SP राजेश कुमार सिंह

राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुना जिले के बमोरी विधानसभा में उपचुनाव होने हैं. इसलिए बमोरी विधानसभा से जुड़ी हुई राजस्थान की सभी सीमाओं को आचार संहिता लगते ही नाकाबंदी कर मुस्तैदी बरती जाएगी. एसपी ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए राजस्थान की सीमाओं पर 9 जगह और जिले भर में कुल 19 जगह पर नाकाबंदी की जा रही है, ताकि किसी तरह के असामाजिक तत्व चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना कर सकें.

जिला प्रशासन के साथ मिलकर 35 ट्रैक्टर चिन्हित किए गए हैं. जहां पुलिस अधिकारी निरीक्षण करते हुए यह तय करेंगे कि इन स्थानों पर पुलिस फोर्स बढ़ाना है, या कम करना है. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं.

एसपी ने बताया कि पूर्व में संक्रमण से पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए चुनाव आयोग के दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं. इसका पालन किया जाएगा माफ और सैनिटाइजर जैसे संसाधन सभी पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बमोरी विधानसभा में चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए चुनाव आयोग से कंपनियां भी मांगी नहीं हैं. जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.