गुना। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए हितग्राही सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं. गुना जिले में सबसे ज्यादा आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर हैं. पीएम आवास पाने के लिए ज्यादातर आदिवासी समाज आवेदन दे रहा है. ग्रामीण इलाकों में पंचायत विभाग द्वारा पीएम आवास स्वीकृत किये जाते हैं. वहीं शहरी क्षेत्र में नगरपालिका द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाती है. बता दें कि पीएम आवास योजना बड़े स्तर पर वोट बैंक को भी प्रभावित करती है.
कलेक्ट्रेट में डेस्क बनाई : पीएम आवास योजना केंद्र सरकार की लाइफलाइन योजनाओं में शुमार है. प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदनों को लेने के लिए गुना में कलेक्टर द्वारा अलग से डेस्क स्थापित की गई है. जिला प्रशासन को भी पता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का क्या महत्व है. फिलहाल पीएम आवास की डेस्क पर रोजाना प्रशासन को सैकड़ों आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. ग्रामीण इलाकों चार किश्तों में 1 लाख 20 हजार रुपये आवास निर्माण के लिए स्वीकृत किये जाते हैं. 2021-22 के बाद से पीएम आवास स्वीकृत नहीं किये गए.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पहला काम पुराना लक्ष्य पाना : जिले में अब तक 78,277 आवास ग्रामीण इलाकों में निर्मित हुए हैं. कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना कई आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. शासन की मंशा है कि सबसे पहले अधूरे आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए. कलेक्टर का कहना है कि हमारा पहला लक्ष्य पुराने आवासों को पूरा कराना है. भविष्य में जब भी पीएम आवास की सूची बनाई जाएगी, उसमें हितग्राहियों के नाम जोड़े जाएंगे. वहीं, पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने आदिवासियों के लिए 10 हजार नए आवास केंद्र सरकार के माध्यम से स्वीकृत कराने की बात कही है.