गुना। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने और पूर्व सीएम शिवराज के शासन काल में मंत्री रहे कंप्यूटर बाबा पर कांग्रेस विधायक की पत्नी ने निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह की पत्नी रुबीना सिंह ने ट्वीट कर कंप्यूटर बाबा पर को जनता को मूर्ख बनाने वाले बाबा कहा है.
प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने कम्पूटर बाबा को मध्य प्रदेश शासन के नर्मदा नदी न्यास का अध्यक्ष बनाया है. इसी वजह से रुबीना सिंह काफी समय से नाराज चल रही थीं
रुबीना सिंह ने ट्वीट कर कहा कि जनता को मूर्ख बनाने वाले ऐसे लोगों को हमारे राजनेता क्यों प्रोत्साहित और ताकतवर बना रहे हैं' खास बात यह है कि कम्प्यूटर बाबा ने भोपाल में दिग्विजय सिंह की जीत के लिए यज्ञ किया था. इस दौरान दिग्विजय सिंह बाबा को मंत्रालय ज्वॉइन कराने भी साथ लेकर पहुंचे थे.