गुना। प्रदेश सरकार ने केंद्र से अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे के लिए केंद्र सरकार ने राहत राशि की मांग की थी, जितनी राशि मांगी गई थी उतनी नहीं मिली, तो कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. गुना नगर पालिका के सामने धरना देते हुए कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला, इस दौरान कांग्रेसियों ने स्थानीय सांसद केपी सिंह को भी आड़े हाथों लिया.
'नोटबंदी मोदी सरकार का बचकाना फैसला'
राहत पैकेज के मामले में मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाने के साथ कांग्रेस ने बिगड़ती अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, महंगाई और गिरती जीडीपी को भी मुद्दा बनाया. कांग्रेस नेताओं को कहना है कि नोटबंदी मोदी सरकार का बचकाना फैसला था, जिसका खामियाजा आज भी देश भुगत रहा है.