गुना। गुना जिले के दौरे पर पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में नर्मदा किनारे पौधे लगाने के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया था, शिवराज सिंह नर्मदा किनारे साढ़े सात करोड़ पौधे लगाने का दावा करते हैं, लेकिन आज 700 पौधे भी जीवित नहीं हैं.
आईफा पर बोले कंप्यूटर बाबा
IIFA अवार्ड के आयोजन पर कंप्यूटर बाबा ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए इस तरह का आयोजन कराने जा रही है. प्रदेश युवा और युवतियां भी अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी बन सकते हैं.
'25 साल चलेगी कमलनाथ सरकार'
कमलनाथ सरकार में हाल ही में अंदरुनी कलह देखने को मिल रही है, जिस पर कंप्यूटर बाबा ने कहा कि चाहे ज्योतिरादित्य हों या दिग्विजय, सब साथ रहेंगे और कमलनाथ सरकार 5 साल नहीं 25 साल चलेगी.
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार जनता के लिए दिन-रात काम कर रही है. अगर कहीं कोई चूक होती है तो मीडिया के अलावा और लोग भी बताएं, ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके.