गुना। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जगदीश कॉलोनी में बदमाशों ने एक मकान पर धावा बोलते हुए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के दौरान बदमाशों ने तकरीबन 15 तोला सोना और ढाई लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया, चोरी की यह वारदात जगदीश कॉलोनी के रहने वाले दिनेश सिंह जाट के मकान में हुई, दिनेश जाट पूर्व में युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं.
- घटना के बाद से पुलिस सक्रिय
जानकारी मिलते ही पुलिस के कई अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया, बदमाशों ने रात लगभग तीन बजे के बाद मकान पर धावा बोला. जिसकी पुष्टि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से की गई. पुलिस ने दावा है कि वह जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेगी. फिलहाल पुलिस इस बड़ी चोरी की वारदात को लेकर तफ्तीश में जुट गई है.
15 लाख की ज्वैलरी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने घर में घुसने के दौरान सीसीटीवी कैमरा में भी तोड़फोड़ की. जिस क्षेत्र में यह वारदात हुई, वह शहर का पॉश इलाका है. इसके चलते बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस सुबह से ही सक्रिय हो गई है.