डिंडौरी। जिले में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तेजस्विनी महिला संघ के द्वारा स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को कोदो- कुटकी से तैयार उत्पादों की ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसमें समूह की महिलाएं कोदो- कुटकी से तैयार होने वाले उत्पादों को बनाकर अपनी आजीविका कमा सकें.
महिलाओं को शहपुरा विकासखंड के गुरैया गांव में तेजस्विनी जागृति महिला संघ के द्वारा कोदो और कुटकी के मूल्य वर्धित उत्पादों की ट्रेनिंग के लिए झारखंड से 7 सदस्यीय टीम डिंडौरी पहुंची है. टीम ने बताया कि झारखंड में कोदो कुटकी की उपज विलुप्त होती जा रही है. इस मुहीम से कोदो- कुटकी को नई पहचान मिल सकेगी.