डिंडौरी। कोतवाली थाना अंतर्गत कोहका गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक गर्भवती महिला को ट्क्कर मार दी. घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की कोख में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. सूचना देने के बाद भी 108 एंबुलेंस मौके पर दो घंटे देरी से पहुंची, जिसकी वजह से महिला के बच्चे को नहीं बचाया जा सका.
घटना डिंडौरी के कोतवाली थाना अंतर्गत कोहका गांव की है, जहां घर के नजदीक खड़ी एक महिला को तेजी से आ रहे ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी. जिससे महिला पेट के बल गिर गई. महिला के पेट में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. वहीं घटना के बाद ट्रेक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
परिजनों के मुताबिक एक्सीडेंट के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई थी. लेकिन जानकारी मिलने के बाद भी दो घंटे देरी से एंबुलेंस पहुंची. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गर्भवती महिला की हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे जबलपुर मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है. लेकिन तब तक बच्चे की कोख में ही मौत हो चुकी थी.