डिंडौरी। डिंडौरी के शहपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विक्रमपुर पुलिस चौकी में पदस्थ उपनिरीक्षक एपी सिंह सूर्यवंशी का कार्यकाल समाप्त हो गया. इस मौके पर शहपुरा एसडीओपी लोकेश मार्को, चौकी प्रभारी वेदराम हिनाेते और शाहपुर टीआई हीरालाल मरावी सहित अन्य स्टाफ ने यादगार फेयरवेल दिया.
पुलिस में रहकर एपी सिंह ने क्षेत्र में लंबी अवधि तक प्रभावी सेवा दी. कोरोना संक्रमण के चलते चौकी में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुलिसकर्मियों ने उपनिरीक्षक सूर्यवंशी को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद कहा और सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
इस मौके पर जनपद उपाध्यक्ष सुशील राय, जनपद सदस्य कीर्ति गुप्ता, स्कंद गुप्ता, अमित गुप्ता सहित उप निरीक्षक विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक चंद्रभूषण दुबे, संदीप पटेल, आरक्षक पंकज सिंह, राजकुमार जैसवाल, गोविंद मरावी, छोटेलाल देसिया, कमलेश भवेदी मौजूद रहे.