डिंडौरी। आदिवासी जिला डिंडौरी में जिला प्रशासन लोगों को अपने-अपने घरों पर रहने की सख्त हिदायत दी है, इसके लिए सड़कों पर पुलिस बल तैनात किया है. तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से लौट रहे ग्रामीणों के स्वास्थ्य विभाग को तैनात किया है. लेकिन सरकार की समझाइश के बाद भी जो लोग घरों से बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं, उन्हें डिंडौरी पुलिस ने मुर्गा बनाना शुरू कर दिया है.
डिंडौरी के कलेक्ट्रेक्ट तिराहा पर लोग लापरवाही बरतते हुए मिले, जिन्हें डिंडौरी पुलिस ने सार्वजनिक मुर्गा बनवाकर उनसे घरों से नहीं निकलने की हिदायत दी. इस तरह से कई मंदिरों के पंडित और इमरजेंसी वाहन चालक भी बिना मास्क और सैनेटरी के बाहर निकल रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्र में काम कर रही स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारियों ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में लोगों को कोरोना वायरस से जुड़ी सारी जानकारी देने के बाद भी ग्रामीण नहीं मान रहे हैं, बहाना बताकर और शराब पीकर बाहर घूम रहे हैं.