डिंडौरी। समनापुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचनपुर के पोषक ग्राम तितराही के सैकड़ों ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक ओमकार सिंह मरकाम से मुलाकात कर गांव की शासकीय भूमि पर अनाधिकृत कब्जा कर रहे गांव के ही नर्मदा प्रसाद, रेवा प्रसाद तिवारी और कई लोगों के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपा.
ग्रामीणों की शिकायत को ध्यान में लेते हुए विधायक ओमकार सिंह मरकाम ग्रामीणों के साथ SP ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत से ASP को अवगत कराया. ग्रामीणों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि ग्राम तितराही में शासकीय भूमि है, जिस पर सामुदायिक भवन और सोसाइटी भवन बनाए जाने के लिए गांव के सभी लोग सहमत है. लेकिन गांव के ही नर्मदा प्रसाद तिवारी, रेवा प्रसाद तिवारी और कई लोग उस पर अवैध कब्जा किए हुए हैं. ग्रामीणों ने जब उन लोगों को कब्जा करने से मना किया तो उन पर कई प्रकार के आरोप लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में चौपट हुआ स्क्रैप का धंधा, व्यापारियों की टूटी कमर!
ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले की शिकायत कोतवाली थाना में भी की गई है, जहां कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं इस मामले में ASP वीके लाल ने क्षेत्रीय विधायक के साथ आए ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.