ETV Bharat / state

डिंडौरी : गरीब परिवार की मदद को आगे आए CRPF जवान और जनप्रतिनिधि

डिंडौरी के किशलपुरी में CRPF जवान योगेंद्र तिवारी और क्षेत्रिय जनपद सदस्य कृष्ण कुमार मिश्रा ने एक पीड़ित परिवार की मदद की.

author img

By

Published : Nov 27, 2019, 2:03 AM IST

CRPF jawan and regional district member helped the victim's family
CRPF जवान और क्षेत्रिय जनपद सदस्य ने की पीड़ित परिवार की मदद

डिंडौरी। किशलपुरी में पिछले महीने 25 अक्टूबर को लंबी बीमारी के चलते परिवार में पिता की मृत्यु के बाद उसी दिन पुत्र की एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी. परिवार में कोई भरण पोषण के करने वाला नहीं था. जिसके बाद CRPF जवान योगेंद्र तिवारी और क्षेत्रिय जनपद सदस्य कृष्ण कुमार मिश्रा पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आए.

एक ही दिन पिता और पुत्र की मृत्यु होने से पूरा क्षेत्र स्तब्ध रह गया था. वहीं देश सेवा के बाद वर्तमान में छट्टी पर अपने घर आए हुए CRPF जवान योगेंद्र तिवारी ने दुखी परिवार के घर जाकर बच्चों को गर्म कपड़े, मां को साड़ी और परिवार के बुजुर्ग को कंबल दिया. साथ ही 25 किलों चावल, 25 किलों गेंहू भी मदद के तौर पर दी. वहीं भाजपा से नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष कृष्णा कुमार मिश्रा ने भी 25 किलो चावल, 25 किलो गेंहू और हजार रूपये देकर परिवार को आर्थिक मदद दी.

डिंडौरी। किशलपुरी में पिछले महीने 25 अक्टूबर को लंबी बीमारी के चलते परिवार में पिता की मृत्यु के बाद उसी दिन पुत्र की एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी. परिवार में कोई भरण पोषण के करने वाला नहीं था. जिसके बाद CRPF जवान योगेंद्र तिवारी और क्षेत्रिय जनपद सदस्य कृष्ण कुमार मिश्रा पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आए.

एक ही दिन पिता और पुत्र की मृत्यु होने से पूरा क्षेत्र स्तब्ध रह गया था. वहीं देश सेवा के बाद वर्तमान में छट्टी पर अपने घर आए हुए CRPF जवान योगेंद्र तिवारी ने दुखी परिवार के घर जाकर बच्चों को गर्म कपड़े, मां को साड़ी और परिवार के बुजुर्ग को कंबल दिया. साथ ही 25 किलों चावल, 25 किलों गेंहू भी मदद के तौर पर दी. वहीं भाजपा से नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष कृष्णा कुमार मिश्रा ने भी 25 किलो चावल, 25 किलो गेंहू और हजार रूपये देकर परिवार को आर्थिक मदद दी.

Intro:डिंडोरी के किशलपुरी में दुखी परिवार की मदद को आगे आये CRPF जवान योगेंद्र तिवारी और जनपद सदस्य, कृष्ण कुमार मिश्रा, पीड़ित परिवार को की मदद,CRPF जवान की देश सेवा के बाद मानव सेवा पीड़ित गरीब परिवार को अनाज,कपड़े,सहित दी नगद राशि,

एंकर- डिंडोरी के किसलपुरी, में सी आर पी एफ जवान योगेंद्र तिवारी जो कि वर्तमान मे गोआ में अपनी सेवा दे रहे है और वर्तमान में अवकाश में अपने घर आये हुए है वही छेत्रीय जनपद सदस्य क्रष्ण कुमार मिश्रा ने की गरीब दुखी परिवार की मदद पिछले महीने 25 अक्टूबर को हुए हादसे में हुए एक ही दिन बाप बेटे की मौत हो गई थी द्वारका बनवासी की लंबी बीमारी के चलते मोत हुई थी वही उसी दिन सड़क दुर्घटना में बेटे नीलेश बनवासी की मौत हुई थी, परिवार में पिता की मृत्यु के बाद पुत्र की एक्सीडेंट होने से मृत्यु होने से पूरा छेत्र स्तब्ध रह गया था गरीब परिवार का भरण पोषण करने वाला नही रहा । Body:वि ओ 01_ उस परिवार की मदद करने छुट्टी पर घर लौटा CRPF के जवान ने दुखी परिवार के बच्चो को गर्म कपड़े दिए और उस बच्चे कि माँ को साड़ी और उस परिवार के बुजुर्ग को कंबल दिया । वही 25 किलो चावल 25 किलो गेंहू भी मदद के तौर पर घर जाकर दिया।इसी तरह भाजपा से नवनियुक्त मंडल अध्यछ कृष्णा कुमार मिश्रा ने भी 25 किलो चावल 25 किलो गेंहू ओर 1000 नगद उस परिवार को आर्थिक मदद दिया, साथ ही एक संदेश भी समाज को दिया कि सभी आगे आकर यथा संभब गरीब परिवार की मदद करे मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म का संदेश दिया।

Conclusion:बाइट 01 -पूजा वनवासी, पीड़ित महिला
बाइट 02 -योगेंद्र तिवारी ,फौजी
बाइट 03 - कृष्ण कुमार मिश्रा ,जनपद सदस्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.