धार। प्रधानमंत्री स्वनिधी संवाद कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीथमपुर पथ विक्रेताओं से सीधे संवाद किया. नगर पालिका पीथमपुर में योजना अंतर्गत 1646 पथ विक्रेताओं द्वारा पंजीयन करवाया गया था, जिनका सत्यापन किया गया और 1340 पथ विक्रेताओं को पथ विक्रेता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. निकाय द्वारा योजना अंतर्गत आज 402 पथ विक्रेताओं को ऋण वितरण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं. एक साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों के साथ संवाद किया. प्रधानमंत्री ने सीधे हितग्राहियों से भी संवाद किया.
मध्य प्रदेश एकमात्र ऐसा प्रदेश है जो पीएम स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधी योजना में पूरे देश में नंबर एक पर आया है, जहां एक लाख से अधिक हितग्राही हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर चयन रुनिवाल ने बताया कि 140 से अधिक हमारे पास हितग्राहियों के लिए आवेदन आए थे.
जिसमें से 120 आवेदन अभी कर दिया है और उनके खातों में 10 हजार रुपए डाले गए हैं. जिनकी मासिक किस्त 800 से थोड़ी ज्यादा आएगी. केले वाले, सब्जी वाले, पानीपुरी वाले जिस भी हितग्राहियों को यह मदद चाहिए थी. नगरपालिका के माध्यम से आवेदन आए थे. उन्होंने जांच परीक्षण करके उनका आवेदन स्वीकृत किया और किस्त बराबर 1 वर्ष तक रही तो अगले वर्ष 20 हजार का लोन हितग्राहियों को दे देंगे.
सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी हितग्राहियों को अपना उद्बोधन दिया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर पालिका प्रतिदिन काम कर रही है और एक पूरी टीम लगी हुई है जो हितग्राहियों का चयन करें. कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष हंसराज पटेल एवं अन्य उपस्थित थे.