धार। जिले कि बदनावर विधानसभा के पिपलीपाड़ा और चिराखान गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है.
रविवार देर शाम बदनावर में तेज गर्जना के साथ में बारिश हुई और बिजली चमकी. आकाशीय बिजली की तेज गर्जना की वजह से पवन चक्की से लगा हुआ बिजली का तार टूट कर खेत में गिर गया. खेत में लहसुन लगा रही गोरी बाई और 13 साल का बच्चा हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
दूसरी घटना बदनावर थाना अंतर्गत ही चिरखान गांव की है.जहां एक युवक आकाशीय बिजली की सीधे चपेट में आ गया. जिसके चलते उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बंसीलाल कटारा के रूप में हुई है.