धार। खरीफ की फसल लेने वाले किसानों के लिए राहत की खबर है, इस बार जिले में खरीफ की फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद का भंडारण कृषि विभाग द्वारा किया जा चुका है. सामान्य तौर पर खरीफ की फसलों में यूरिया, डीएपी और पोटाश का उपयोग किया जाता है, जिसका कोरोना वायरस कि वजह से लगे लॉकडाउन के बाद भी इस बार पर्याप्त मात्रा में भंडारण किया जा रहा है.
कृषि उपसंचालक आरएल जामरे ने जानकारी देते हुए बताया कि, खरीफ की फसल के लिए इस बार जिले में 52 हजार मीट्रिक टन खाद का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 25 हजार मीट्रिक टन खाद का भंडारण जिले में किया जा चुका है, जिसमें से खरीफ की फसल के लिए यूरिया का लक्ष्य 25 हजार मीट्रिक टन रखा गया है, जिसमें से जिले में फिलहाल 7090 मीट्रिक टन का भंडारण किया जा चुका है.
इसी तरह डीएपी का इस सीजन के लिए 20 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 13 हजार मीट्रिक टन का भंडारण किया जा चूका है. इसी तरह कंपोस्ट पोटाश खाद का भी पर्याप्त मात्रा में भंडारण जिले में है.