धार। जिले की मनावर तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को शुद्ध पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती थी, जिसको ध्यान में रखते हुए आरओ प्लांट और पैथोलॉजी लैब में सेल काउंटर मशीन अल्ट्राट्रेक सीमेंट कंपनी द्वारा प्रदान की गई, जिसका शुभारंभ विधायक हीरालाल अलावा ने किया.
लाखों रूपये से स्थापित आरओ प्लांट और सीबीसी जांच मशीन
मनावर के पास टोंकी गांव में स्थित अल्ट्राट्रेक सीमेंट फैक्ट्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को शुद्ध पानी पीने के लिए 2 लाख रूपयों का आरओ प्लांट दिया, तो वहीं दूसरी ओर मरीजों की सीबीसी जांच के लिए पैथोलॉजी लैब में 3 लाख 75 हजार रूपये की काउंटर सेल मशीन भेंट की गई. सेल मशीन से मरीजों की जांच मात्र एक मिनट में हो जाएगी. इन दोनों मशीनों की मदद से मरीजों सहित उनके परिजनों को लाभ मिलेगा. अब इन्हें अब तक हो रही परेशानियों का सामना नहींं करना पड़ेगा.
विधायक ने किया शुभारंभ
स्थापित मशीनों का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा द्वारा किया गया. इस अवसर पर विधायक, प्रतिनिधि, कांग्रेस नगर अध्यक्ष, अल्ट्राट्रेक कंपनी से बालकृष्ण पांडेय, रूपेण पटनायक और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद रहे.